फतेहाबाद में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 51 सड़कों का होगा सुधारीकरण

हरिभूमि न्यूज. फतेहाबाद
जिला फतेहाबाद में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 51 सड़कों का सुधारीकरण और स्ट्रेंथिंग की जाएगी। सांसद सुनीता दुग्गल के प्रयास पर केंद्र सरकार ने इनको कार्यों को मंजूरी प्रदान की है। इन सड़कों पर 74 करोड़ 79 लाख रुपये की राशि खर्च होगी। जल्द ही इन कार्यों पर काम शुरू कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि सांसद सुनीता दुग्गल ने केंद्रीय सरकार की ग्रामीण सड़क योजना फेज 3 (पीएमजीएसवाई-3) और हरियाणा सरकार बैच 2 के अंतर्गत सिरसा संसदीय क्षेत्र की कुल 23 डीपीआर को मंजूरी हेतू भेजा गया था। केंद्र सरकार ने फतेहाबाद जिले की 14 डीपीआर (51 सड़कें कुल लंबाई 188.226 किलोमीटर), सिरसा जिले की 7 डीपीआर (कुल लंबाई 88.037 किलोमीटर) और नरवाना विधानसभा की 2 डीपीआर (कुल लंबाई करीबन 25 किलोमीटर) को अप्रूवल प्रदान कर दी हैं। सांसद सुनीता दुग्गल ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत जिन सड़कों का काम होता है उनमें 60 प्रतिशत बजट केंद्रीय सरकार देती है और 40 प्रतिशत बजट हरियाणा सरकार द्वारा दिया जाता है। इन सड़कों के सुधारीकरण और मुरम्मत इत्यादि हेतू जल्द टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि जिला फतेहाबाद में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 51 सड़कों का सुधारीकरण किया जाना है। इस स्कीम के तहत फतेहाबाद खंड की 49 किलोमीटर की 12 सड़कों पर 20 करोड़ 94 लाख 7 हजार रुपये, भूना खंड की 53.07 किलोमीटर की 8 सड़कों पर 20 करोड़ 62 लाख 91 हजार रुपये, भट्टू खंड की 17.72 किलोमीटर की 5 सड़कों पर 8 करोड़ 37 लाख 7 हजार रुपये, रतिया खंड की 34.72 किलोमीटर की 16 सड़कों पर 14 करोड़ 59 लाख 39 हजार रुपये, टोहाना खंड की 20.99 किलोमीटर की छह सड़कों के लिए 6 करोड़ 79 लाख 9 हजार रुपये व जाखल खंड की 11.64 किलोमीटर की 4 सड़कों पर 3 करोड़ 47 लाख 14 हजार रुपये खर्च किये जाएंगे।
इसके अतिरिक्त नाबार्ड स्कीम के तहत जिले की 5 सड़कों का कार्य भी स्वीकृत करवाकर शुरू करवा दिया गया है। भोड़िया खेड़ा से बनगांव सड़क का सुधारीकरण जिसकी लंबाई 5.22 किमी और लागत 304.30 लाख रुपये, खाबड़ा कलां से शेखपुर दड़ौली सड़क का सुधारीकरण जिसकी लंबाई 5.36 किमी और लागत 353.55 लाख रुपये, बनगांव से ढिंगसरा सड़क का सुधारीकरण जिसकी लंबाई 5.00 किमी और लागत 273.28 लाख रुपये, भोड़िया खेड़ा से खैराती खेड़ा सड़क का सुधारीकरण जिसकी लंबाई 5.38 किमी और लागत 288.62 लाख रुपये तथा ढिंगसरा से किरढान सड़क का सुधारीकरण जिसकी लंबाई 5.02 किमी और लागत 334.40 लाख रुपये खर्च होंगे। इन पांचों सड़क जिनकी लंबाई लगभग 26.00 किमी और लागत लगभग 15.54 लाख रुपये खर्च किये जाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS