हरियाणा में 298 करोड़ रुपये से बनाई जाएगी 52 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क, जानें किन जिलों को होगा फायदा

हरिभूमि न्यूज : नारनौल/महेंद्रगढ़
दूर आए, दुरुस्त आए की कहावत यहां के नारनौल-महेंद्रगढ़-दादरी रोड पर सही चरितार्थ हो रही है। सरकार ने बड़े सालों बाद इस रोड की सुध ली है तथा अब यह ओल्ड एनएच 148 बी के नाम से नया फोरलेन बनाया जाएगा। जिससे नारनौल से महेंद्रगढ़ व दादरी तक का सफर आने वाले दिनों में सुहाना हो जाएगा। इसके लिए बकायदा टेंडर प्रक्रिया भी हो गई है तथा जल्द ही इसका निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा। इस रोड के नए निर्माण से नारनौल व महेंद्रगढ़ की जनता को फ्लाइओवर के नाम पर तोहफे भी मिले हैं। नारनौल में जहां दो नए फ्लाइओवर बाईपास पर कोरियावास मोड़ तथा सिंघाना रोड पर बनेंगे। वहीं महेंद्रगढ़ में मौजूदा फ्लाइओवर के साथ एक नया फ्लाइओवर भी बनाया जाएगा।
नारनौल से दादरी जाने वाला रोड पूरी तरह से टूटा हुआ है। इस टूटे रोड के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। यहां तक की इस टूटे रोड के कारण नेशनल हाइवे का तमगा भी छिन गया था। इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। टूटे रोड के कारण बाहर से आने वाले लोगों के सामने भी यहां के लोगों को शर्म महसूस होती है। सीएम मनोहरलाल दो बार इस रोड के निर्माण की घोषणा कर चुके थे, मगर टेंडर प्रक्रिया नहीं हो रही थी। जिसके कारण यह प्रोजेक्ट लेट होता जा रहा था। अब हरियाणा स्टेट रोड एंड ब्रिज डेवलपमेंट कारपोरेशन के माध्यम नारनौल-महेंद्रगढ़-दादरी सड़क को फोर लेनिंग निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिया है। जिसके बाद इस रोड के बनने की उम्मीद जगने लगी है। इस रोड के बनने के बाद यहां के लोगों को बहुत फायदा होगा तथा लोगों का सफर सुहाना हो जाएगा।
52.9 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण पर खर्च होंगे 298 करोड़
नांगल चौधरी के विधायक डा. अभय सिंह यादव ने बताया कि 52.9 किलोमीटर लंबी इस सड़क का निर्माण 298 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। नई सड़क का निर्माण बीओटी आधार पर किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट में महेंद्रगढ़ फ्लाईओवर के साथ दूसरे फ्लाईओवर का निर्माण भी किया जाएगा तथा इसके साथ ही नांगल सिरोही गांव का बाईपास भी बनाया जाएगा। महेंद्रगढ़ जिले के विकास की कड़ी में यह एक बड़ी कमी थी जो काफी दिन से न केवल आम जनता के लिए परेशानी का सबब बनी हुई थी अपितु यह इस जिले के विकास में बाधा भी बनी हुई थी। विधायक ने कहा कि इस सड़क के निर्माण के बाद महेंद्रगढ़ जिले का आधारभूत ढांचा और अधिक सुदृढ होगा तथा खुडाना में बनने वाले आईएमटी को विकसित करने में भी यह महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। विधायक ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल का धन्यवाद करते हुए कहा कि महेंद्रगढ़ जिला दक्षिण हरियाणा के विकास में अब महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए भविष्य में अपनी अनुपम उपस्थिति दर्ज करेगा।
क्या कहते हैं एक्सईएन
इस बारे में एसएसआरडीसी के एक्सईएन सत्येंद्र श्योराण ने बताया कि रोड के लिए टेंडर हो गया है। अब जल्द ही इस रोड का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। यह रोड नारनौल से दादरी जिला की सीमा तक बनाया जाएगा। जिस पर तीन नए फ्लाइओवर व एक बाईपास का निर्माण किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS