Hisar में सामान्य से 52 फीसद कम बारिश : धान, मूंग, कपास, बाजरा, ज्वार, ग्वार की फसल हुई प्रभावित

Hisar : मानसून की बेरूखी के कारण जिले में खरीफ की फसलों पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। इस सीजन में जिले में सामान्य से 52 फीसद कम बारिश हुई है। बारिश कम होने से फसलों पर व्यापक असर पड़ा है। कम बारिश के कारण हिसार जिले में धान, मूंग, कपास, बाजरा, ज्वार, ग्वार की फसल प्रभावित हो रही है। खासतौर से बालसंमद एरिया ज्यादा प्रभावित है।
कम बारिश के कारण फसलों को बचाने के लिए किसानों की लागत ज्यादा बढ़ गई है। उधर, किसान संगठनों ने सरकार से हिसार जिला को सूखा ग्रस्त घोषित करने की मांग की है।सूखे की मार के कारण गांव खरड़ अलीपुर में किसान जोगीराम नंबरदार ने धान की फसल पर ट्रैक्टर चला दिया। उधर, भारतीय किसान यूनियन ने सूखे को लेकर मीटिंग की और सरकार से मांग की कि जल्द से जल्द किसानों की फसल की स्पेशल गिरदावरी करा कर सूखा घोषित किया जाए। किसानों को 50 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाए। यूनियन ने जल्द से जल्द पेटवाड़ माइनर में पानी छोड़ने की भी मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि सरकार उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लेती है तो किसान आंदोलन करने पर मजबूर होंगे ।
यह भी पढ़ें - Ambala : अमेरिका भेजने का लालच देकर युवक से ठगे 20 लाख
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS