Hindi Diwas 2020 : सोनीपत में 54 शिक्षकों, साहित्यकारों, कवियों को मिला हिंदी गौरव सम्मान

Hindi Diwas 2020 : सोनीपत में 54 शिक्षकों, साहित्यकारों, कवियों को मिला हिंदी गौरव सम्मान
X
सम्मान समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि हरियाणा साहित्य अकादमी के पूर्व निदेशक डा. पूर्णमल गौड़, समाजसेवी विजय कपूर, आईसीएस के संचालक परिमल कुमार, बबीता खत्री, सेफ इंडिया फाउंडेशन के चेयरमैन वाईके त्यागी, अध्यक्ष संजय सिंगला, महिला अध्यक्ष शालू त्यागी, प्रवीण वर्मा, गौरव शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर की।

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत

सोनीपत में सेफ इंडिया फाउंडेशन ने रविवार को हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर सम्मान समारोह किया। जहां जिलेभर के 54 हिंदी शिक्षकों, कवियों, साहित्यकारों को हिंदी गौरव सम्मान देकर सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि हरियाणा साहित्य अकादमी के पूर्व निदेशक डा. पूर्णमल गौड़, समाजसेवी विजय कपूर, आईसीएस के संचालक परिमल कुमार, बबीता खत्री, सेफ इंडिया फाउंडेशन के चेयरमैन वाईके त्यागी, अध्यक्ष संजय सिंगला, महिला अध्यक्ष शालू त्यागी, प्रवीण वर्मा, गौरव शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर की।

हरियाणा साहित्य अकादमी के पूर्व निदेशक डा. पूर्णमल गौड़ ने कहा कि हिंदी हमारी राजभाषा है और हिंदी को बढ़ावा देना जरूरी है। हिंदी का मां की तरह सम्मान करना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से हिंदी को उत्थान से कोई नहीं रोक सकता है। उन्होंने बताया कि सरकार भी कालेजों, यूनिवर्सिटी व अन्य संस्थाओं में हिंदी को बढ़ावा देने में लगी हुई है और इसके लिए ही अधिकतर कार्य हिंदी में करने पर जोर दिया जा रहा है। इसके साथ ही हिंदी साहित्यकारों को बड़ा सम्मान दिया जा रहा है तो उनको हर सुविधा भी सरकार देने में लगी है।

बबीता खत्री ने हिंदी के पुराने समय से लेकर वर्तमान स्थिति के बारे में बताते हुए कहा कि हिंदी को विषय नहीं समझकर भविष्य में उसकी जरूरत को देखते हुए पढ़ना होगा। उन्होंने कहा कि हिंदी विश्व की तीसरी भाषा है, लेकिन इसके बावजूद आज भी हिंदी को अंग्रेजी के मुकाबले कम महत्ता मिल रही है। इसलिए हर किसी को अपनी सोच बदलनी होगी और हिंदी को अपनाना होगा। मंच संचालन शालू त्यागी व वाईके त्यागी ने किया। इस दौरान धर्मप्रकाश आर्य, जयबीर गहलावत, रविंद्र सरोहा, सतीश माथुर, अरविंद मित्तल, जगत सिंह, देवेंद्र गौतम, दिलबाग सिंह, अशोक खत्री, सत्यवीर आर्य, यशपाल आर्य, रविंद्र कुमार, सतनारायण, सीमा गोयल, बबीता त्यागी, राजपाल गुलिया, प्रेम गौतम, हवा सिंह आंतिल, दीपांशु सैनी मौजूद रहे।

इन शिक्षकों, साहित्यकारों व कवियों का हुआ सम्मान

हिंदी गौरव सम्मान से मोहिनी जैन, विष्णु दत्त, सतबीर, मीनू मेहरा, महेश वधवा, संतोष गहलोत, ऊषा भाटिया, मोनिका चौधरी, सतीश कुमार, डॉ. संतराम देशवाल, रविंद्र कुमार वत्स, बबीता चौधरी, नीतू, डॉ. राजकला देशवाल, मंजू जिंदल, शालिनी जेन, शालिनी, नीरज शर्मा, सुदेश, मधुबाला, रेनू जेटली, मधु अवस्थी, आशा मदान, गीता रानी, हीरा मनी, सविता, दीपक राठी, निरंजन रानी, अंजू मल्होत्रा, वेदप्रकाश, अनीता चौहान, सुलेखा रानी, प्रवेश चौधरी, मोनिका, अरुण गोस्वामी, डॉ. अर्चना आर्य, प्रदीप कौशिक, रामकंवार, दीपक शर्मा, मधु रानी, राजकुमार वर्मा, आलोक शुक्ला, जयंती, डॉ. मंजू शर्मा, स्मिता हुड्डा, डॉ. अखिलेश कुमार को सम्मानित किया गया।


Tags

Next Story