हरियाणा में 120 सडक़ों के लिए 549.51 करोड़ रुपये की मंजूरी

हरियाणा में 120 सडक़ों के लिए 549.51 करोड़ रुपये की मंजूरी
X
हरियाणा सरकार राज्य में प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत 688.94 किलोमीटर की कुल लंबाई की 83 सडक़ों को अपग्रेड कर रही है।

हरियाणा में यात्रियों की सुविधा के लिए सडक़ तंत्र को और मजबूत करने व यातायात भीड़ को कम करने के लिए हरियाणा सरकार राज्य में प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत 688.94 किलोमीटर की कुल लंबाई की 83 सडक़ों को अपग्रेड कर रही है, जिस पर कुल 383.58 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा रही है। इसमें से 200 किलोमीटर लंबी सडक़ों का कार्य पूरा हो चुका है और शेष कार्य वित्त वर्ष 2021-22 के अंत तक पूरा हो जाएगा।

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि पीएमजीएसवाई के तहत अपना लक्ष्य पूरा करने की दिशा में हरियाणा सरकार की और से तेजी से किए जा रहे कार्यों की बदौलत ग्रामीण विकास मंत्रालय ने बैच-2 के तहत 5 मार्च, 2021 को 1216.95 किलोमीटर लंबी 120 सडक़ों को मंजूरी प्रदान की है। इन सडक़ों पर 549.51 करोड़ (केंद्र शेयर 3,28.43 करोड़ रुपये, राज्य शेयर 221.08 करोड़ रुपये) खर्च होंगे। उन्होंने बताया कि बैच- II के सभी कार्यों के लिए निविदा मांगी गई है और 15 मई, 2021 तक कार्य आवंटित कर दिए जाएंगे। शेष 600 किलोमीटर के लिए प्रस्तावों की जांच प्रक्रियाधीन है और आशा है कि ग्रामीण विकास मंत्रालय से इन प्रस्तावों को 30 जून, 2021 तक मंजूरी मिल जाएगी।

प्लास्टिक कचरे का उपयोग

प्रवक्ता ने बताया कि इन सडक़ों के अपग्रेडेशन (मरम्मत, चौड़ाकरण, मजबूती) के लिए प्लास्टिक कचरे का उपयोग करने की एक नई तकनीक का प्रयोग किया जाएगा, जिससे इन सडक़ों की गुणवत्ता में वृद्धि होगी और जनता इन सडक़ों की सुविधाओं का अधिक समय तक लाभ उठा पाएगी।

Tags

Next Story