Rohtak PGIMS : पांच दिन में 55 डॉक्टर पॉजिटिव, पीजीआई के सामने चुनौती, ऐसे ही केस बढ़े तो मरीजों को कौन संभालेगा

Rohtak PGIMS : पांच दिन में 55 डॉक्टर पॉजिटिव, पीजीआई के सामने चुनौती, ऐसे ही केस बढ़े तो मरीजों को कौन संभालेगा
X
सोमवार को भी पीजीआई के 44 हेल्थ केअर वर्कर संक्रमित मिले हैं। इनमें 14 डॉक्टर शामिल हैं। 6 से लेकर 8 जनवरी तक कुल 76 कर्मचारी पॉजिटिव हुए थे। इसके बाद 9 को 31 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।

हरिभूिम न्यूज : रोहतक

कोरोना संक्रमण पीजीआई स्टाफ के लिए खतरा बनता जा रहा है। पिछले पांच दिनों में 151 कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 55 डॉक्टर हैं। डॉक्टर्स की कमी झेल रहे पीजीआई के सामने हर रोज संक्रमित हो रहे डॉक्टर्स चिंता का विषय है। इसी स्पीड से डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव होते रहे तो मरीजों को संभालना मुसीबत से कम नहीं होगा। सोमवार को भी पीजीआई के 44 हेल्थ केअर वर्कर संक्रमित मिले हैं। इनमें 14 डॉक्टर शामिल हैं। 6 से लेकर 8 जनवरी तक कुल 76 कर्मचारी पॉजिटिव हुए थे। इसके बाद 9 को 31 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। कर्मचारियों का संक्रमित होना पीजीआई के सामने बड़ी चुनौती है। दूसरी ओर जिले में 103 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें डीसी ऑफिस, सीएमओ ऑफिस के कर्मचारियों से लेकर रोडवेज का चालक और शिक्षक भी शामिल हैं। सोमवार शाम तक कुल एक्ठिव मरीजों की संख्या 568 थी। लेकिन यहां गौर करने लायक ये भी है कि अब तक कुल 3 मरीज की अस्पताल में भर्ती हुए हैं। बाकि सभी होमआइसोलेट हैं।

कोरोना की पॉजिटीविटी दर 4.21 प्रतिशत और रिकवरी दर 95.64 प्रतिशत है। सोमवार को 2 हजार 289 सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिनमें से 103 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए, जबकि 1062 सैंपल का परिणाम आना शेष है। अब तक कुल 6 लाख 29 हजार 456 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 26 हजार 506 पॉजिटिव पाए गए। इनमें से 566 लोगों की मौत हो चुकी है। सोमवार को 8 लोग कोरोना से ठीक भी हुए। अब ठीक होने वालों की संख्या 25 हजार 372 पहुंच गई है।

बच्चों के क्वारंटीन सेंटर बनेंगे

प्रशासन ने भी तैयारी तेज कर दी हैं। डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने संक्रमित बच्चों के क्वारंटीन सेंटर की पहचान के लिए परिवहन के महाप्रबंधक दलबीर सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। नोडल अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी के साथ तालमेल कर प्रबंध करेंगे। बच्चों को इलाज और बाल देखभाल संस्थानों में रह रहे बच्चों में संक्रमण को रोकने के लिए पूरे प्रबंध किए जाएंगे।

Tags

Next Story