जजपा के 55 वरिष्ठ नेता संभालेंगे पार्टी के सदस्यता अभियान का जिम्मा

जजपा के 55 वरिष्ठ नेता संभालेंगे पार्टी के सदस्यता अभियान का जिम्मा
X
25 अगस्त से प्रदेशभर में शुरू होगा जननायक जनता पार्टी का सदस्यता अभियान, 22 जिलों में प्रभारी व सहप्रभारी किए गए नियुक्त।

चंडीगढ़। जननायक जनता पार्टी ने प्रदेशभर में 25 अगस्त से शुरू होने वाले अपने सदस्यता अभियान कार्यक्रम की तैयारी तेज कर दी है। पार्टी द्वारा सदस्यता अभियान को लेकर 55 वरिष्ठ नेताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपते हुए सभी 22 जिलों में प्रभारी व सहप्रभारी के तौर पर नियुक्त किया है। पार्टी के यह सभी वरिष्ठ नेता फील्ड में उतरकर सदस्यता अभियान की मॉनिटरिंग करेंगे और जिला स्तरीय पार्टी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे।

जजपा प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने बताया कि पार्टी ने सदस्यता अभियान कार्यक्रम के लिए अंबाला में कुलदीप मुलतानी को प्रभारी तथा जगरूप गगसिना व सुरेश मित्तल को सहप्रभारी बनाया है। भिवानी में राज्य मंत्री अनूप धानक प्रभारी तथा पूर्व विधायक सत्येंद्र राणा सहप्रभारी होंगे। दादरी में राजेंद्र लितानी प्रभारी तथा कमलेश सैणी सहप्रभारी के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे। फरीदाबाद जिले में वरिष्ठ नेता अनंतराम तंवर को प्रभारी तथा संजीव मंदोला को सहप्रभारी बनाया है। वहीं फतेहाबाद में विधायक जोगीराम सिहाग व पूर्व विधायक पिरथी नंबरदार बतौर प्रभारी तथा पूर्व विधायक कृष्ण कंबोज सहप्रभारी के तौर पर सदस्यता अभियान कार्यक्रम देखेंगे। गुरुग्राम जिले में वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह चौटाला को प्रभारी तथा राव अभिमन्यु व योगेश हिलालपुर को सह प्रभारी की जिम्मेदारी दी है। हिसार में विधायक अमरजीत ढांडा बतौर प्रभारी तथा रिटायर्ड एक्सईएन धर्मपाल व रोहित गनेरीवाला बतौर सहप्रभारी सदस्यता अभियान कार्यक्रम को सफल बनाएंगे। झज्जर में पूर्व सीपीएस अनीता यादव प्रभारी और भूपेंद्र मलिक सहप्रभारी होंगे।

जींद जिले में शीला भ्याण को प्रभारी तथा पवन खरखौदा को सह प्रभारी नियुक्त किया है। कैथल में विधायक रामनिवास सुरजा खेड़ा को प्रभारी तथा देवेंद्र कादियान को सहप्रभारी बनाया है। करनाल में पूर्व विधायक रमेश खटक प्रभारी तथा सुमित राणा सह प्रभारी होंगे। कुरुक्षेत्र में बृज शर्मा बतौर प्रभारी तथा राममेहर ठाकुर व गुरविंद्र तेजली बतौर सहप्रभारी सदस्यता अभियान की जिम्मेदारी संभालेंगे। पार्टी द्वारा महेंद्रगढ़ जिले में संजय कबलाना को प्रभारी तथा कर्नल सुखविंदर सिंह राठी व बलदेव घणघस को सह प्रभारी बनाया गया है। नूंह में चेयरमैन राजदीप फौगाट प्रभारी तथा रविंद्र सांगवान सहप्रभारी होंगे। पलवल में पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद बतौर प्रभारी तथा दिनेश डागर बतौर सहप्रभारी पार्टी के सदस्यता अभियान को बल देंगे। पानीपत में अशोक शेरवाल प्रभारी तथा रणदीप कौल सह प्रभारी होंगे।

पंचकूला जिले में विधायक रामकरण काला को प्रभारी और राम सिंह कोडवा व सुरजीत सिंह को सहप्रभारी बनाया गया है। रेवाड़ी में पूर्व विधायक रामबीर पटौदी प्रभारी तथा रमेश पालड़ी व सतबीर लाकड़ा सहप्रभारी होंगे। रोहतक में पूर्व मंत्री हर्ष कुमार को प्रभारी तथा ईश्वर मान व महेश चौहान को सहप्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। सिरसा में विधायक देवेंद्र बबली बतौर प्रभारी तथा प्रो. रणधीर चीका बतौर सह प्रभारी पार्टी के सदस्यता अभियान को देखेंगे। इसी तरह सोनीपत में पूर्व विधायक सूरज भान काजल प्रभारी और चेयरमैन रणधीर सिंह व धर्मबीर सिहाग सह प्रभारी होंगे। वहीं यमुनानगर में मोहसीन चौधरी को प्रभारी तथा दिलबाग नैन व अशोक बंसल को सह प्रभारी बनाया गया है।

सरदार निशान सिंह ने बताया कि जेजेपी अपने संगठन की मजबूती के लिए 25 अगस्त से प्रदेशभर में सदस्यता अभियान की शुरुआत करेगी। इस बार पार्टी ने अपने सदस्यता अभियान को नया रूप दिया है। उन्होंने बताया कि दो चरण में होने वाले पार्टी के सदस्यता अभियान कार्यक्रम के पहले चरण में पार्टी 25 अगस्त से 25 सितंबर तक सभी 90 हलकों में 45 हजार सक्रिय कार्यकर्ता बनाएगी और इसके बाद दूसरे चरण में सामान्य सदस्यता अभियान चलाया जाएगा, जिसमें पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता घर-घर जाकर नये लोगों को पार्टी से जोड़ेंगे।

Tags

Next Story