नेशनल स्वीमिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगे हरियाणा के 57 तैराक

बहादुरगढ़ : 37वीं सब जूनियर, 47 वीं जूनियर और 74 वीं सीनियर नेशनल स्वीमिंग प्रतियोगिता में हरियाणा के 57 तैराक भाग लेने जा रहे हैं। हरियाणा स्वीमिंग एसोसिएशन के प्रधान सांसद धर्मबीर ने सभी तैराकों को विजय का आशीर्वाद देते हुए एसोसिएशन की टी शर्ट भेंट की।
सब जूनियर और जूनियर नेशनल स्वीमिंग प्रतियोगिता इस बार 19 से 23 अक्तूबर तक और सीनियर नेशनल स्वीमिंग और वाटरपोलो प्रतियोगिता 26 से 29 अक्तूबर तक बैंगलोर में आयोजित की जा रही है। सांसद धर्मबीर सिंह ने हरियाणा की टीम को अपनी शुभकामनाओं के साथ प्रतियोगिता के लिए रवाना किया है। इस दौरान बैंगलोर में तैराकों के रहने-खाने और यातायात की व्यवस्था भी की गई है। उत्साहित तैराकों ने नेशनल प्रतियोगिता में हरियाणा का परचम लहराने का भरोसा दिलाया।
हरियाणा स्वीमिंग एसोसिएशन के महासचिव अनिल खत्री ने बताया कि पहली बार हरियाणा की जूनियर और सीनियर वाटरपोलो टीम भी नेशनल में एक-साथ भाग ले रही है। हरियाणा का नाम कुश्ती, कबड्डी और बॉक्सिंग के बाद अब स्वीमिंग में भी चमक रहा है। इस मौके पर हरियाणा स्वीमिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रवि सिंगारी, इंद्र सिंह फोगाट, कोच गूगन सिंह, पदमपाल, विकास, विनोद, अनिल, प्रकाश कादियान और संदीप टोकस आदि मौजूद रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS