जुआ खेल रहे सात लोगों को पकड़कर 58 हजार रुपये किए बरामद

बाढड़ा। बाढड़ा उपमंडल के गांव जीतपुरा के खेतों में ताश के पत्तों पर रुपये लगाकर जुआ खेल रहे सात लोगों को बाढड़ा थाना पुलिस ने पकड़ा है। पकड़े गए लोगों से 58 हजार रुपये की नकदी और ताश के पत्ते बरामद कर उनके खिलाफ गैंबलिंग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बाढड़ा थाना पुलिस को शुक्त्रवार देर शाम गुप्त सूचना मिली थी कि उमरवास.नंगला रास्ते पर स्थित एक पोल्ट्री फार्म पर कुछ लोग ताश के पत्तों पर रुपये लगाकर जुआ खेल रहे हैं। पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर वहा रेड की तो पोल्ट्री फार्म पर कुछ लोग जुआ खेल रहे थे।
पुलिस टीम को देखकर उक्त लोगों ने ताश के पत्ते फेंककर वहां से भागने का प्रयास लेकिन पुलिस टीम ने उन्हे पकड़ लिया और जुआ खेल रहे इन लोगों से 58 हजार रुपये बरामद किए है। पुलिस द्वारा पकड़े गए सात लोगों में एक भिवानी जिले के गांव देवसरए एक चरखी दादरी जिले के गांव मकड़ाना निवासी शामिल हैं इसके अलावा बाढड़ा उपमंडल के गांव गोपी निवासी दो व्यक्तिए बाढड़ाए जीतपुरा व पंचगंाव निवासी एक.एक व्यक्ति शामिल है। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS