अब ऑटोमेटिक होगा वाहनों का फिटनेस टेस्ट : हरियाणा में बनेंगे 6 ऑटोमेटेड व्हीकल टेस्टिंग स्टेशन, इन जिलों को सौगात

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशनों ( एटीएस ) के जरिए वाहनों की फिटनेस जांच हेतु प्रदेश में 6 ऑटोमेटिड व्हीकल टेस्टिंग स्टेशन स्थापित करेगी। यह स्टेशन अंबाला, फरीदाबाद, हिसार, करनाल, गुरुग्राम और रेवाड़ी में स्थापित किए जाएंगे। इन स्टेशनों पर लगभग 116 करोड़ रुपये की लागत आने की संभावना है। इस संबंध में मुख्य सचिव संजीव कौशल ने सचिवों की समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक माह में टेस्टिंग स्टेशनों के प्रारूप को फाइनल किया जाए, ताकि जल्द से जल्द टेस्टिंग स्टेशनों को बनाने की प्रक्रिया आरंभ हो सके।
कौशल ने निर्देश दिए कि दिल्ली में चल रहे ऑटोमेटिड टेस्टिंग स्टेशन का भी दौरा कर वहां तकनीकि, वाणिज्यिक पहलूओं का बारीकि से अध्ययन करें। उन्होंने कहा कि यह स्टेशन पीपीपी मोड पर बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 1 अप्रैल 2023 से भारी माल वाहक वाहनों और भारी यात्री वाहनों का फिटनेस टेस्ट एटीएस से करने को अनिवार्य किया गया है। वहीं मध्यम माल वाहक वाहनों, यात्री वाहनों और हल्के माल वाहक वाहनों के लिए 1 जून 2024 से लागू करने का प्रस्ताव है। इसलिए राज्य में ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन स्थापित करना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि भविष्य में स्क्रैप नीति को भी इन ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशनों से जोड़ने पर भी विचार किया जा रहा है। जिन वाहनों का इन स्टेशनों से फिटनेस परीक्षण नहीं होगा, वे वाहन सीधे स्क्रैप में जाएंगे। राज्य सरकार ने त्वरित कदम उठाते हुए जल्द से जल्द इन स्टेशनों को स्थाीपित करने की कार्यवाही तेज कर दी है।
बैठक में बताया गया कि वर्तमान में रोहतक में एक वाहन फिटनेस स्टेशन संचालित हैं। इसके अलावा, 6 और नए स्टेशन बनाये जाएंगे। यह स्टेशन आगामी 20 वर्षों के विज़न के अनुरूप तैयार किए जाएंगे। यह स्टेशन 3 लेन, 4 लेन या 6 लेन में बनाएं जाएंगे। बैठक में बताया गया कि एटीएस स्वचालित तरीके से वाहन के फिटनेस की जांच के लिए कई मशीनों का इस्तेमाल करता है। इलेक्ट्रिक वाहनों की जांच के लिए भी भविष्य में कई नए उपकरणों को शामिल किया जा सकता है। एटीएस मैकेनिकल इक्यूप्मेंट्स के जरिए वाहन की फिटनेस की जांच करने के लिए सभी जरूरी परीक्षणों को ऑटोमैटिक तरीके से करता है। इन स्टेशनों में वाहनो की फिटनेस जांच करवाने के लिए आने वाले लोंगों के लिए सुविधाएं मुहैया करवाने पर भी प्रारूप तैयार किया गया है। इनमें एटीएम, लॉन्ज, कैफेटेरिया इत्यादि सुविधाएं उपलब्धम होंगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS