बहादुरगढ़ में 33 केवी के 6 नए बिजली सब स्टेशन बनेंगे

बहादुरगढ़ में 33 केवी के 6 नए बिजली सब स्टेशन बनेंगे
X
आधुनिक औद्योगिक संपदा (एमआईई) के पार्ट ए-वन, एमआईई के पार्ट बी-वन, सराय औरंगाबाद, बहादुरगढ़ ओल्ड पार्ट-टू, एचएसआईआईडीसी सेक्टर-16 व ओमेक्स में 33 केवी के 6 पावर हाउस बनेंगे।

रवींद्र राठी.बहादुरगढ़। शहरी व ग्रामीण के साथ ही औद्योगिक क्षेत्रों में रिहायशी रकबा बढ़ता जा रहा है, जिससे बिजली की खपत भी बढ़़ रही है। ऐसे में पावर हाउसों पर लोड बढ़़ता जा रहा है। लोड बढ़़ने के कारण सप्लाई भी बाधित होती है। बेहतर बिजली सप्लाई के लिए जहां बहादुरगढ़ में 6 नए पावर हाउस बनाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। वहीं प्रसारण क्षमता भी सशक्त की जा रही है। विद्युत आपूर्ति में सुधार के लिए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम और हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम द्वारा 115 करोड़ रुपए की लागत से बहादुरगढ़ में विकास कार्य शुरू किए जा चुके हैं या शुरू होने वाले हैं।

वर्तमान में नूना माजरा स्थित 220 केवी बिजली घर से सेक्टर-10 स्थित 33 केवी, मांडोठी के 33 केवी, एमआईई के 132 केवी, झज्जर रोड स्थित 132 केवी, एचएसआईआईडीसी स्थित 132, एमआईई पार्ट-वन के 33 केवी, एमआईई पार्ट-बी के 33 केवी, सेक्टर-2 के 33 केवी, ओल्ड पावर हाउस 33 केवी, एचएसआईआईडीसी सेक्टर-17 के 33 केवी, परनाला के 33 केवी, एचएनजी के 33 केवी और सूर्या रोशनी स्थित 33 केवी पावर हाउस में सप्लाई दी जा रही है। वहीं 440 केवी नरेला फीडर से आसौदा के 132 केवी, सूर्या रोशनी के 33 केवी, लडरावन के 33 केवी, जसौरखेड़ी के 33 केवी और बामड़ोली के 33 केवी सब स्टेशन में आपूर्ति दी जा रही है।

यहां बनेंगे नए पावर हाउस

आधुनिक औद्योगिक संपदा (एमआईई) के पार्ट ए-वन, एमआईई के पार्ट बी-वन, सराय औरंगाबाद, बहादुरगढ़ ओल्ड पार्ट-टू, एचएसआईआईडीसी सेक्टर-16 व ओमेक्स में 33 केवी के 6 पावर हाउस बनेंगे। इन सभी 6 सब स्टेशनों की क्षमता 25 एमवीए किया होगी। नए पावर हाउस बनने से लोड कम होगा और उपभोक्ताओं को बिना बाधा के बिजली सप्लाई उपलब्ध होगी। फीडर छोटे होंगे तो सप्लाई भी बेहतर होगी। बिजली डिमांड बढ़ने के बावजूद भविष्य में पावर लोड को लेकर भी दिक्कतें सामने नहीं आएगी।

कई कामों के टेंडर हो गए

यूएचबीवीएन के निदेशक अश्वनी रहेजा के अनुसार यूएचबीवीएन द्वारा गांव सराय औरंगाबाद में 33 केवीए सब स्टेशन का टेंडर किया जा चुका है। टेंडर 19 अक्टूबर को ओपन होगा। एमआईई पार्ट-वन व टू में बनने वाले सब स्टेशनों के टेंडर खुल चुके हैं। जमीन मिलने की देरी थी। औपचारिकताएं पूरी होने के साथ ही वर्क ऑर्डर जारी कर काम शुरू करवा दिया जाएगा। बहादुरगढ़-टू सब स्टेशन का भी टेंडर खुल चुका है और इवेल्यूएशन की जा रही है। जाखौदा में भी एक स्टेशन मंजूर हो चुका है। लेकिन जमीन उपलब्ध नहीं है। जगह मिलते ही टेंडर आदि की प्रक्रिया शुरू कर देंगे।

व्यवहार-व्यवस्था सुधारेंगे

अश्वनी रहेजा ने बताया कि झज्जर के सेक्टर-6 व झाड़ली में भी सब स्टेशन बन रहे हैं। एचवीपीएन द्वारा भी बड़े स्तर पर काम चल रहे हैं। इसके तहत 132 और 220 केवी क्षमता की लाइनों के संवर्धन का 70 करोड़ का काम अलॉट होने वाला है। रहेजा ने स्वीकारा कि उद्योगों से निगम को 33 प्रतिशत राजस्व प्राप्त होता है। भरोसा दिलाया कि निगम में व्यवहार और व्यवस्था सुधारेंगे। इसके लिए रिलेशनशिप मैनेजर जैसी व्यवस्था विकसित करेंगे।

ये भी पढ़ें- मोनू मानेसर के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने वाले आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

Tags

Next Story