राजस्थान में सड़क हादसे में हरियाणा के 6 लोगों की मौत

राजस्थान में सड़क हादसे में हरियाणा के 6 लोगों की मौत
X
राजस्थान में नागौर जिले के झाड़ेली गांव के बाईपास पर एक कार व ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत के बाद ट्रक कार पर पलट गया। जिसमें कार सवार हरियाणा के 6 लोगों की मौत (Death) हो गई।

फतेहाबाद। राजस्थान के नागौर क्षेत्र में झाड़ेली गांव के बाईपास पर बुधवार सायं एक कार और मार्बल से भरे ट्राले में टक्कर के बाद ट्राला कार पर पलट गया। हादसे में भट्टू क्षेत्र के गांव किरढाण निवासी चार युवकों सहित 6 दोस्तों की मौत हो गई। पांचवा व्यक्ति राजस्थान के गांव बिरान और छठा शाहपुर हिसार का रहने वाला था। हिसार का युवक किरढान में ही परिवार सहित रह रहा था। सभी लोग किरढान से बीते दिन किसी काम के सिलसिले में जोधपुर की तरफ रवाना हुए थे कि शाम को यह वीभत्स हादसा हो गया। सभी के शवों का गुरुवार को पोस्टमार्टम हुआ और परिजनों को सौंप दिए गए। शाम तक शव गांव में पहुंचेंगे, जहां चार का अंतिम संस्कार गांव किरढान में और बाकी दो का संस्कार उनके पैतृक गांवों में होगा।

जानकारी के अनुसर किरढान निवासी महेंद्र, विनोद, राजवीर, राधेश्याम व बिरान निवासी प्रद्युमन, हिसार के शाहपुर निवासी मनोज कुमार कल दोपहर करीब 12 बजे स्विफ्ट डिजायर कार पर सवार होकर जोधपुर की तरफ रवाना हुए थे। नागौर की सुरपालिया पुलिस के अनुसार बुधवार शाम करीब साढ़े 6 बजे के बाद एक गोवंश को बचाने के प्रयास में कार और ट्राले की टक्कर हो गई। टक्कर जहां हुई, वहां सड़क ऊंची है और किनारों पर रेत है। कार टक्कर के बाद किनारे से नीचे उतरी और रेत में ही धंस गई। इसी दौरान ट्राला भी सड़क से नीचे उतरते हुए कार पर ही पलट गया। हादसे में कार में सवार सभी छह लोगों की मौत हो गई। सभी मृतकों की उम्र 35 से 40 वर्ष के करीब बताई जा रही है।

हिसार के शाहपुर निवासी मनोज भी कुछ समय से किरढाण में परिवार सहित गांव के दुर्गा मंदिर में रह रहा था। पुलिस ने किरढाण में उनके परिजनों को सूचना भिजवाई तो परिजन सूचना मिलते ही नागौर रवाना हो गए। बताया कि ट्रेलर गुजरात से टाइल्स भरकर लाडनूं की ओर जा रहा था। ट्राला 18 चक्कों का था जिसमें करीब 35 टन से अधिक वजन की टाइलें भरी हुई थी। वजन इतना था कि कार एकदम पिचक गई, जिस कारण कार से शवों को 3 क्रेनों व एक जेसीबी की सहायता से बड़ी मुश्किल से बाहर निकला जा सका।

Tags

Next Story