मां की आंखों के सामने स्कूल बस से कुचलकर 6 वर्षीय बच्ची की मौत

मां की आंखों के सामने स्कूल बस से कुचलकर 6 वर्षीय बच्ची की मौत
X
जब गुंजन बस से उतरी, तो उसकी मां भी मौके पर थी। मां ने बस नीचे उतरने के बाद बच्ची के हाथ को नहीं पकड़ा। वह दौड़कर बस के आगे से घर की तरफ दौडऩे लगी। वह छोटी होने के कारण चालक को दिखाई नहीं दी।

फरीदाबाद। गांव छांयसा में अपने ही स्कूल की बस ने 6 वर्ष की बच्ची को कुचल दिया। 6 वर्षीय गुंजन गांव के ही नवज्योति पब्लिक स्कूल में प्री नर्सरी में पढ़ती थी। स्कूल से छुट्टी होने के बाद वह घर के लिए बस में आई थी। जब गुंजन बस से उतरी, तो उसकी मां भी मौके पर थी। मां ने बस नीचे उतरने के बाद बच्ची के हाथ को नहीं पकड़ा। वह दौड़कर बस के आगे से घर की तरफ दौडऩे लगी। वह छोटी होने के कारण चालक को दिखाई नहीं दी। तभी चालक ने बस को चला दिया। वह बस के टायर के नीचे आ गई और बस ने उसे कुचल दिया। इसके बारे में थाना छांयसा पुलिस को सूचना दे दी है।

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

थाना छांयसा प्रभारी सुरेंद्र कुमार का कहना है कि इस मामले में गुंजन के चाचा मोहन की शिकायत पर आरोपी ड्राइवर सुरेश के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जिसकी अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है।

Tags

Next Story