स्वच्छता सर्वेक्षण : तैयारियों के लिए मिला 60 दिन का अतिरिक्त समय

स्वच्छता सर्वेक्षण : तैयारियों के लिए मिला 60 दिन का अतिरिक्त समय
X
भिवानी में स्वच्छता सर्वेक्षण 2019-20 के लिए जितनी मेहनत अधिकारियों व कर्मचारियों ने की थी अगर उतनी या उससे ज्यादा मेहनत इस बार की जाएगी तो संभव हो सकेगा कि जिले का नाम दो डिजिट यानि 11 से 99 नंबर के बीच आ जाए।

हरिभूमि न्यूज.भिवानी

जनवरी माह में होने वाला स्वच्छता सर्वेक्षण दो माह के लिए एक्सटेंड कर दिया गया है। इसके चलते अब नगर परिषद अधिकारियों को 60 दिन का अतिरिक्त समय मिल गया है जिससे वो जिन कार्य को पूरा करने के लिए समय कम लग रहा था उसे अब तसल्ली से पूरा कर पाएंगे।

स्वच्छता सर्वेक्षण 2019-20 के लिए जितनी मेहनत अधिकारियों व कर्मचारियों ने की थी अगर उतनी या उससे ज्यादा मेहनत इस बार की जाएगी तो संभव हो सकेगा कि जिले का नाम दो डिजिट यानि 11 से 99 नंबर के बीच आ जाए। फिलहाल नगर परिषद के पास महीनों से धूल फांक रही रोड स्वीपिंग मशीन भी ठीक होकर डिवाइडरों को साफ सुथरा रख रही है जिससे नगर परिषद के कर्मचारियों को राहत मिली हुई है। अनलॉक के बाद अब स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 भी शुरू हो गया है। इसके शुरू होते ही अब अधिकारियों ने भी इसकी तैयारियां शुरू कर दी है। अधिकारियों के पास साजों सामान की तो कमी नहीं है लेकिन कर्मचारियों की कमी कहीं ना कहीं इस पर असर डाल सकती है।

फिलहाल नगर परिषद के पास 115 नियमित तथा पालिका रोल पर 158 सफाई कर्मचारी शहर की सफाई व्यवस्था का जिम्मा संभाले हुए हैं। शहर की जंनसंख्या करीब सवा दो लाख है इतनी जनसंख्या के लिए नगर परिषद को 562 सफाई कर्मचारियों की आवश्यकता है।

इस बार मिलेगा प्रेरक दौड़ सम्मान

स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की शुरुआत हो गई है। यह सर्वेक्षण नए प्रारूप के साथ आएगा। इस बार बेहतर प्रदर्शन करने वाले शहर को प्रेरक दौड़ सम्मान के रूप में नवाजा जाएगा। अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से सम्मान मिलेगा। सिटीजन फीडबैक के जरिए फिर से लोगों के पास शहर में सफाई व्यवस्था की सच्चाई सामने लाने का मौका होगा। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की स्टार रेटिंग के नए पैरामीटर तय हुए हैं। इसकी टूल-किट से संबंधित पत्र नगर परिषद में पहुंच गया है। जिसके मुताबिक स्वच्छ सर्वेक्षण के अनुसार नए आयामों के साथ इस स्वच्छता की दौड़ छह हजार अंकों की होगी।

शहर के हर रोज निकलता है करीब 60 से 70 टन कचरा

शहर को साफ सुथरा बनाए रखने के लिए नगर परिषद के सफाई कर्मचारी हर दिन शहर से करीब 60 से 70 टन कचरा निकालते हैं। शहर वासियों को दुर्गंध से बचाने के लिए इस कचरे को भिवानी दादरी रोड पर बना गए डंपिंग प्वाइंट पर डाला जाता है। नगर परिषद के सफाई कर्मचारी सुबह से लेकर शाम तक अलग अलग शिफ्टों में काम करते हैं तथा शहर को साफ सुथरा बनाए रखने का हर संभव प्रयास करते हैं। अब शहर में नगर परिषद द्वारा फिर से डस्टबीन लगाने का कार्य शुरू हो चुका है जिसके चलते अब जो भी व्यक्ति कचरा रोड पर फेंकेगा उस पर जुर्माना लगाए जाने का प्रावधान के बारे में भी अधिकारी योजना तैयार करने के मन बना चुके है ताकि शहर साफ सुथरा रह सके।

अब मार्च में होगा सर्वेक्षण का कार्य

नगर परिषद के सफाई निरीक्षक विकास देशवाल ने बताया कि जनवरी माह में होने वाला सर्वेक्षण अब मार्च माह में होगा तथा इसके लिए दो माह का अतिरिक्त समय मिला है। उन्होंने बताया कि डंपिंग प्वाइंट पर 40 कचरा प्रोसेसिंग प्वाइंट बनाए गए हैं। जहां पर गीले कचरे को डाला जाएगा तथा उससे खाद तैयार की जाएगी।

Tags

Next Story