जींद : कुचराना खुर्द के डेरे में हो रही थी अफीम की खेती, 60 किलो पौधे बरामद, महंत गिरफ्तार

जींद : कुचराना खुर्द के डेरे में हो रही थी अफीम की खेती, 60 किलो पौधे बरामद, महंत गिरफ्तार
X
पुलिस को छापेमारी के दौरान डेरे में अफीम की खेती बिजाई की हुई मिली। अफीम के पौधों को कटवाने पर पौधों का वजन 60 किलोग्राम के करीब पाया।

हरिभूमि न्यूज़ : जींद

पुलिस ने शुक्रवार को डयूटी मेजिस्ट्रेट एसडीओ शमशेर सिंह के नेतृत्व में कुचराना खुर्द गांव के डेरे में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान डेरे में अफीम की खेती बिजाई की हुई मिली। अफीम के पौधों को कटवाने पर पौधों का वजन 60 किलोग्राम के करीब पाया। पुलिस ने डेरे के मंहत मंगलाइनाथ को मौके पर काबू कर नशा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

अलेवा थाना प्रभारी बीरबल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुचराना खुर्द डेरे के मंहत मंगलाइनाथ द्वारा डेरे में अफीम की खेती की हुई है। पुलिस ने मामले को लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया। उच्चाधिकारियों ने इरिगेशन विभाग जींद के एसडीओ शमशेर सिंह को डयूटी मेजिस्ट्रेट नियुक्त किया। पुलिस ने डयूटी मेजिस्ट्रेट के नेतृत्व में डेरे में छापेमारी कर अफीम के पौधों को कटवाने पर पौधों का वजन 60 किलोग्रा्रम के करीब पाया। पुलिस ने डेरे के मंहत मंगलाइनाथ को मौके पर काबू कर नशा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

Tags

Next Story