Panipat में बस के नीचे दबे 60 यात्री, मचा हडकंप

Panipat में बस के नीचे दबे 60 यात्री, मचा हडकंप
X
सवारियों (Riders) से भरी बस दिल्ली से अमृतसर जा रही थी। बस चालक भी नशे (Drugs) में धुत था। नींद में झपकी लगने से चालक नियंत्रण खो बैठा, जिससे बस डिवाइर से जा टकराई।

पानीपत। पानीपत में दिल्ली चंडीगढ़ नेशनल हाइवे (National highway) पर देर रात एनएफएल गेट के सामने फ्लाईओवर पर डिवाइडर से टकराने पर यात्रियों से भरी बस पलट गई, जिस कारण बस में सवार बैठे 60 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के दौरान बस के अंदर हडकंप मच गया। आसपास लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी देकर बस की ओर दौड़ पड़े और यात्रियों को बाहर निकालने में जुट गए। बस के अंदर तीन बच्चे भी गंभीर रूप से घायल हुए।

घायलावस्था में सभी घायलों को पानीपत के अस्पताल व गंभीरावस्था में घायलों को रोहतक के पीजीआई में दाखिल करवाया गया। तो दूसरी ओर घटनास्थल पर पुलिस सहित क्रेन भी मौके पर पहुंच गई। करीब 2 घंटे तक पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया। हालांकि हादसे के बाद कई घंटों तक हाइवे पर जाम लगा रहा, जिससे आने-जाने वाले वाहनों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा।

जानकारी के अनुसार सवारियों से भरी बस दिल्ली से अमृतसर जा रही थी। बस चालक भी नशे में धुत था। नींद में झपकी लगने से चालक नियंत्रण खो बैठा, जिससे बस डिवाइर से जा टकराई। हादसे की सूचना पर डीएसपी मुख्‍यालय, महिला डीएसपी सहित तीन डीएसपी और पांच थानों के प्रभारी मौके पर पहुंचे थे।

Tags

Next Story