करोड़ों के GST फ्रॉड मामले में हिसार मंडल की 62 फर्म पुलिस के रडार पर, सबसे ज्यादा केस सिरसा में दर्ज

करोड़ों के GST फ्रॉड मामले में हिसार मंडल की 62 फर्म पुलिस के रडार पर, सबसे ज्यादा केस सिरसा में दर्ज
X
हिसार रेंज के आईजी राकेश कुमार आर्य ने हिसार मंडल के जीएसटी तथा वैट के फ्रॉड केसों में दर्ज मुकदमों के बारे में राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में गठित टीमों के साथ बैठक की।

हिसार। हिसार रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राकेश कुमार आर्य ने हिसार मंडल के जीएसटी तथा वैट के फ्रॉड केसों में दर्ज मुकदमों के बारे में विभिन्न जिलों में राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में गठित टीमों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से दर्ज मुकदमों की प्रगति रिपोर्ट ली। पुलिस के पास इस समय वर्ष 2016 से 2020 के मध्य दर्ज मुकदमों में 62 ऐसी फर्म की डिटेल्स हैं जिनमें गलत आईडी पर बनाई गई तथा झूठा लेनदेन दिखाकर सरकार को वैट अथवा जीएसटी का करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचाया गया है।

जिला हिसार में इस संबंध मे 04 केस दर्ज हैं। पुलिस ने अनुसंधान के दौरान 13 आरोपियों की पहचान की है तथा 6 लोगों को गिरफ्तार किया, जिसमें चार्टेड अकाउंटेंट भी शामिल हैं जिन्होंने फ्रॉड मामले में अहम भूमिका निभाई है। इन मामलों में अभी सात लोगों की गिरफ्तारी अभी बकाया है। हिसार मंडल में सबसे ज्यादा टैक्स फ्राॅड के मुकदमे सिरसा में दर्ज हैं, सिरसा में इस संबंध में 39 केस दर्ज हैं। जिला फतेहाबाद में 21 केस दर्ज हैं जिनमें से 19 केस राज्य अपराध शाखा द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है। हांसी में 4 तथा जीन्द में 1 केस दर्ज है। आईजी ने कराधान विभाग के अधिकारियों से भी इस नेटवर्क की तह तक जाने के लिए सहयोग लेने को कहा। उन्होंने एक महीने की अवधि में शेष लोगों की गिरफ्तारी तथा केसों को न्यायालय में देने के निर्देश दिए।

Tags

Next Story