नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र में 7 बांधों को ऊंचा किया जाएगा , प्रोजेक्ट पर 9 करोड़ रुपये खर्च होंगे

हरिभूमि न्यूज : नारनौल
बारिश के पानी को अधिक से अधिक संरक्षित करने के लिए नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र में 7 बांधों को ऊंचा करके पक्का किया जाएगा। इसी संबंध में आज उपायुक्त अजय कुमार ने विभिन्न गांवों का दौरा करके मौका मुआयना किया। इस प्रोजेक्ट पर 9 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि हरियाणा सरकार का लक्ष्य है कि बारिश के पानी की एक एक बूंद का संरक्षण किया जाए। इसी उद्देश्य से जल शक्ति अभियान चलाया गया था जिसके सकारात्मक परिणाम जिला में मिल रहे हैं। अब इस जिला में बांध बनाकर जल संरक्षण का काम किया जाएगा ताकि भूजल स्तर में बढ़ोतरी हो सके।
डीसी ने बताया कि मुख्यमंत्री 24 जनवरी को हरियाणा राज्य सूखा राहत एवं बाढ़ नियंत्रण बोर्ड की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक लेंगे। इसी संबंध में जिला प्रशासन विस्तृत रिपोर्ट सरकार के सामने प्रस्तुत करेगा। सरकार ने फैसला किया है कि नियामतपुर, नायन, मुसनौता तथा लुजोता में 7 बांधों को ऊंचा करके उनको स्टोन पेंचिग से पक्का किया जाए।
उन्होंने बताया कि यह बांध बनने के बाद बहुत अधिक मात्रा में पानी को एक जगह एकत्रित किया जा सकेगा। यह आसपास के इलाके के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा। अटल भूजल योजना का मुख्य मकसद पानी का संरक्षण करना है।
उन्होंने बताया कि जिला में पानी के संरक्षण के लिए नदियों में भी बोरवेल इंजेक्शन प्रणाली के माध्यम से पानी को नीचे जमीन में उतारा गया है। इसके सकारात्मक परिणाम जिला में दिख रहे हैं। अब जिला के अंतिम छोर के इन खंडों में भी बांध बनाकर इसी तरह से पानी का अधिक से अधिक संरक्षण व संचयन किया जाएगा ताकि भूजल स्तर बेहतर हो सके।
डीसी ने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में पानी को बचाने के लिए राज्य सरकार विभिन्न स्तर पर कार्य कर रही है। सरकार लगातार खेत जल घर योजना तथा सूक्ष्म सिंचाई योजना के माध्यम से किसानों को 85 फ़ीसदी तक सब्सिडी दे रही है इसका मुख्य उद्देश्य खेती के उपयोग में कम से कम पानी का प्रयोग करते हुए अधिक से अधिक खेती करना है। इस दौरे के दौरान उनके साथ सिंचाई विभाग के एक्सईएन नितिन भार्गव, एसएडीओ अशोक यादव, एएससीओ डॉ हरिराम यादव के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS