फरीदाबाद में मृत मिले 7 राष्ट्रीय पक्षी, जांच में जुटा विभाग

फरीदाबाद। गांव शाहपुर खुर्द और प्याला की सीमा पर रजवाहे के किनारे सात राष्ट्रीय पक्षी मोर मरे हुए मिले हैं। वन्य प्राणी विभाग ने मरे हुए मोरों को जांच के लिए चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि वश्विवद्यिालय भेजा है। जांच रिपोर्ट में जो भी आएगा, उसके अनुसार आगे कार्रवाई की जाएगी।
मोर के पास मिले गेहूं एवं ज्वार के दाने
गांव प्याला के सरपंच टेकचंद डबास को किसी ने सूचना दी कि जंगल में मोर मरे हुए पड़े हैं। वे स्वयं मौके पर गए। वहां पर कुछ गेहूं, ज्वार के दाने भी पड़े हुए मिले। आशंका व्यक्त की जा रही है कि इन दानों में किसी ने कीटनाशक दवा मिलाई हुई है और इनके चुगने से मोर मरे हैं।
वन्य विभाग ने मोरों का शव उठाया
सरपंच ने इन मोरों के मरने के बारे में वन्य प्राणी विभाग को सूचना दे दी। वन्य प्राणी विभाग के इंस्पेक्टर जयदेव मौके पर पहुंचे और मोरों को उठाकर ले गए। मरे हुए मोरों का उन्होंने पशु पालन विभाग की उपनिदेशक डा. नीलम आर्य से मिलकर पोस्टमार्टम कराने के बाद जमीन में दबा दिया। पशु पालन विभाग के डा.विनोद दहिया का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट बाद में आएगी। तब तक ये नहीं कहा जा सकता है कि मोर किस कारण से मरे हैं।
अभी नहीं बताया जा सकता मौत का कारण
वन्य प्राणी विभाग के इंस्पेक्टर जयदेव का कहना है कि हमने मोर की मौत का कारण पता लगाने के लिए चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि वश्विवद्यिालय भेजा है। हो सकता है कि मोर ठंड से मरे हों। ये अभी कहना मुश्किल है कि मोर कीटनाशक दवा के मिले हुए दानों को चुगने से मरे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS