61वीं नेशनल इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप लिए 70 सदस्यीय टीम घोषित, 5 खिलाड़ी रोहतक से

61वीं नेशनल इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप लिए 70 सदस्यीय टीम घोषित, 5 खिलाड़ी रोहतक से
X
इस चैंपियनशिप में 41 पुरुष और 29 महिलाओं सहित कुल 70 एथलीट खिलाड़ियों का दल एथलेटिक्स हरियाणा की तरफ से भाग ले रहा है। हरियाणा की टीम का टीम कोच जसवंत सिवाच (जींद) और टीम मैनेजर सत्यवीर धनखड़ (फरीदाबाद) को नियुक्त किया गया है।

हरिभूमि न्यूज : रोहतक

एथलेटिक्स हरियाणा के मीडिया प्रभारी सत्यवीर धनखड़ ने बताया कि 61वीं नेशनल इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन 10 से 14 जून तक जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम चेन्नई ( तमिलनाडु) में किया जा रहा है। इस चैंपियनशिप में 41 पुरुष और 29 महिलाओं सहित कुल 70 एथलीट खिलाड़ियों का दल एथलेटिक्स हरियाणा की तरफ से भाग ले रहा है। हरियाणा की टीम का टीम कोच जसवंत सिवाच (जींद) और टीम मैनेजर सत्यवीर धनखड़ (फरीदाबाद) को नियुक्त किया गया है।

एथलेटिक्स हरियाणा के महासचिव राजकुमार मिटान ने बताया कि महिला वर्ग में प्रीति (हिसार), सोनिया (जींद) और हिमांशी मलिक (रोहतक) 100 मीटर दौड़ और 4 गुणा 100 मीटर रिले दौड़, हिमांशी मलिक (रोहतक) 200 मीटर दौड़ में, 400 मीटर और 4 गुणा 400 रिले दौड़ में दीपांशी (रोहतक) और किरण पहल ( सोनीपत ), 4गुणा 400 मीटर रिले दौड़ में अंजलि देवी (जींद), सुम्मी ( हिसार) 4 गुणा 400 मीटर रिले और मिक्स रिले दौड़ में,400 मीटर दौड और मिक्स रिले में निशा (हिसार), 400 मीटर हर्डल इवेंट में सिम्मी (भिवानी), भतेरी (हिसार), मोनिका (चरखी दादरी), हाई जंप में रूबीना यादव (रेवाड़ी) और रेखा (फतेहाबाद) भाग ले रहीं हैं।

लांग जंप और 4 गुणा 100 मीटर रिले दौड़ में परीक्षा (फरीदाबाद), ट्रिपल जंप में रेणु (भिवानी), मीमांशा दहिया (करनाल), शाट पुट में मनप्रीत कौर (अम्बाला), योगिता (भिवानी), डिस्कस इवेंट में सुनीता (भिवानी), निधि रानी (रोहतक), हैमर थ्रो में रेणु चिकारा (सोनीपत), ज्योति (झज्झर), संजीता (झज्झर), जेवेलिन थ्रो इवेंट में ज्योति (झज्झर), शिल्पा रानी (जींद), कुमारी शर्मीला (भिवानी), हैप्टाथलान इवेंट में सोनू कुमारी (चरखी दादरी), तनू (हिसार) और काजल (करनाल) अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी।

एथलेटिक्स हरियाणा की टीम को अध्यक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला, कार्यकारी अध्यक्ष हनुमान सिंह भादू और महासचिव राजकुमार मिटान ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अच्छा खेल प्रदर्शन करने के लिए अग्रिम हार्दिक शुभकामनाएँ प्रदान की।

पुरुष वर्ग में ये खिलाड़ी शामिल

पुरुष वर्ग में 100 मीटर दौड़ में गोविंद (करनाल), नुजरत अली (यमुनानगर), 400 मीटर दौड ,4 गुणा 400 मीटर रिले दौड में विक्रांत पांचाल (फरीदाबाद), आयुष डबास (सोनीपत) 400 मीटर, 4 गुणा 400 मीटर रिले दौड़ , अंग्रेज सिंह (सिरसा) 400 मीटर दौड में, 4 गुणा 400 और मिक्स रिले दौड़ में पंकज (भिवानी),4 गुणा 400 और मिक्स रिले दौड़ में परवीन (भिवानी), 800 मीटर दौड में मनजीत (हिसार), देवेंद्र कुमार (सोनीपत), कृष्ण कुमार (भिवानी), 1500 मीटर दौड़ में कृष्ण कुमार (भिवानी), इशु सोलंकी (गुरुग्राम), सुखचैन (कैथल), अमन (कुरुक्षेत्र),10 किलोमीटर दौड़ में अंकित देशवाल (पानीपत), शुभम सिंधू (रोहतक), मनोज कुमार (पानीपत), 400 मीटर हर्डल इवेंट में अमन (करनाल), 3000 मीटर स्टेपल चेज इवेंट में रोहित वर्मा (रेवाडी), शंकर लाल स्वामी, बालकिशन (भिवानी), हाई जंप में गुरजीत सिंह (जींद) और आकाश (पानीपत), लांग जंप में भूपेंदर (हिसार), संदीप कुमार (करनाल), साहिल महाबली (पंचकुला), पोलवाल्ट इवेंट में अनुज ( सोनीपत), सुनील और सन्नी भिवानी), शाट पुट इवेंट में इंद्रजीत सिंह ( भिवानी), संयम ( रोहतक), चेतन कपूर (फरीदाबाद), डिस्कस थ्रो इवेंट में निर्भय सिंह (भिवानी), वजीर और प्रशांत मलिक ( सोनीपत), हैमर थ्रो इवेंट में अजय (सोनीपत), नवीन यादव (भिवानी), रवि (झज्झर), जेवेलिन थ्रो में विक्रांत मलिक (पानीपत), साहिल सिलवाल (चरखी दादरी), डैक्थलान इवेंट में सुनील कुमार (कैथल) और अमित (चरखी दादरी) से शामिल हैं।

Tags

Next Story