बेटे की मौत के बाद पड़ाेसी ने दी प्रेरणा : मास्टर ऑल इंडिया एथलेटिक चैम्पियनशिप में 70 वर्षीय धर्मपाल ने जीता सिल्वर पदक

बेटे की मौत के बाद पड़ाेसी ने दी प्रेरणा : मास्टर ऑल इंडिया एथलेटिक चैम्पियनशिप में 70 वर्षीय धर्मपाल ने जीता सिल्वर पदक
X
इस इवेंट में देश भर से दर्जनों खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान हासिल किया। इस उपलब्धि से उनके परिवार में कुछ खुशियां लौटी है।

कुरुक्षेत्र के बीएसएनएल से सेवानिवृत्त एसडीओ 70 वर्षीय धर्मपाल सैनी ने ऑल इंडिया मास्टर एथलेटिक चैम्पियनशिप में हरियाणा के लिए सिल्वर पदक जीतकर बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इस उपलब्धि को लेकर साई सेंटर कुरुक्षेत्र में जश्न मनाया गया। यहां पर एथलेटिक खिलाड़ी धर्मपाल सैनी को साई प्रभारी कुलदीप सिंह वड़ैच व अन्य प्रशिक्षकों ने सम्मानित भी किया।

कुरुक्षेत्र सेक्टर-7 निवासी करीब 70 वर्षीय धर्मपाल सैनी के पुत्र पंकज की कुछ समय पहले किसी बीमारी के कारण मौत हो गई थी। इस मौत के बाद धर्मपाल सैनी ने अपने आपको घर में ही बंद कर लिया और बेटे के गम में ही डूबे रहे। इस बीच पड़ोसी एवं साई के पूर्व प्रभारी गुरविंद्र सिंह ने धर्मपाल सैनी को एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस प्रेरणा से धर्मपाल सैनी ने मंथन किया और निर्णय लिया कि बेट के गम से निकलने के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिताएं उनके लिए सहायक होंगी। इसलिए उन्होंने ऑल इंडिया मास्टर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भाग लेने का मन बनाया। इस चैम्पियनशिप के अभ्यास के लिए कुछ ही दिन मिले।

उन्होंने कहा कि गुजरात के वड़ोदरा में 16 से 19 जून को ऑल इंडिया एथलेटिक फैडरेशन की तरफ से पहली ऑल इंडिया मास्टर एथलेटिक चैम्पियनशिप के स्टेपिल 2 किलोमीटर इवेंट में भाग लिया। इस इवेंट में 65 से 70 आयुवर्ग के खिलाड़ी ही भाग ले सकते थे। इस इवेंट में देश भर से दर्जनों खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान हासिल किया। इस उपलब्धि से उनके परिवार में कुछ खुशियां लौटी है। वे जल्द ही मास्टर एथलेटिक के अध्यक्ष एवं खेल मंत्री के पिता गुरचरण सिंह से मिलेंगे और अपना पदक समर्पित करेंगे।

Tags

Next Story