प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों के सुधारीकण पर खर्च होंगे 7479.67 लाख रुपये

हरिभूमि न्यूज : फतेहाबाद
सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि जिला फतेहाबाद में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 51 सड़कों का सुधारीकरण किया जाना है। इस स्कीम के तहत फतेहाबाद जिला की 51 सड़कें जिनकी लंबाई 188.23 किमी है और उन पर लगभग 7479.67 लाख रुपए खर्च आएगा।
सांसद ने बताया कि इसमें से रतिया ब्लॉक की 16 सड़कें जिनकी कुल लंबाई 34.72 किमी है, उन पर लगभग 1459.39 लाख रुपये, फतेहाबाद की 12 सड़कें जिनकी लंबाई 49.00 किमी है, उन पर लगभग 2094.07 लाख रुपये, भुना ब्लॉक की 8 सड़कें जिनकी लंबाई 53.07 किमी है, उन पर लगभग 2062.91 लाख रुपये, भट्टू ब्लॉक की 5 सड़कें जिनकी लंबाई लगभग 17.72 किमी है, उन पर लगभग 837.07 लाख रुपये, जाखल ब्लॉक की 4 सड़कें जिनकी लंबाई 11.64 किमी है, उन पर लगभग 347.17 लाख रुपये और टोहाना ब्लॉक की 6 सड़कें जिनकी लंबाई 20.99 किमी है, उन पर लगभग 679.09 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
सांसद सुनीता दुग्गल ने बताया कि इन सड़कों का विस्तृत अनुमान बनाकर केंद्र सरकार के पास स्वीकृति हेतु भेजा जा चुका है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि जल्द ही केंद्र सरकार इसे स्वीकृति प्रदान करेगी, जिसके बाद जल्द ही इन सड़कों के सुधारीकरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त नाबार्ड स्कीम के तहत जिले की 5 सड़कों का कार्य भी स्वीकृति करवाकर शुरू करवा दिया गया है। भोड़िया खेड़ा से बनगांव सड़क का सुधारीकरण जिसकी लंबाई 5.22 किमी और लागत 304.30 लाख रुपये, खाबड़ा कलां से शेखपुर दड़ौली सड़क का सुधारीकरण जिसकी लंबाई 5.36 किमी और लागत 353.55 लाख रुपये, बनगांव से ढिंगसरा सड़क का सुधारीकरण जिसकी लंबाई 5.00 किमी और लागत 273.28 लाख रुपये, भोड़िया खेड़ा से खैराती खेड़ा सड़क का सुधारीकरण जिसकी लंबाई 5.38 किमी और लागत 288.62 लाख रुपये तथा ढिंगसरा से किरढान सड़क का सुधारीकरण जिसकी लंबाई 5.02 किमी और लागत 334.40 लाख रुपये खर्च होंगे। इन पांचों सड़क जिनकी लंबाई लगभग 26.00 किमी और लागत लगभग 15.54 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS