घर-घर तक योग को पहुंचाने के संकल्प के साथ संपन्न हुआ 75 लाख सूर्य नमस्कार अभियान, बाबा रामदेव बोले- पूरी दुनिया योग करेगी, संवाहक बनेगा भारत

गोहाना(सोनीपत)। घर-घर तक योग को पहुंचाने के संकल्प के साथ भगत फल सिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर कलां के प्रांगण में 75 लाख सूर्य नमस्कार अभियान का समापन समारोह संपन्न हुआ। समापन समारोह में 15 हजार से अधिक युवाओं व विद्यार्थियों के जोश व जज्बे ने दिखा दिया कि आना वाला समय भारत का है और पूरे विश्व को योग के माध्यम से स्वस्थ बनाने के संकल्प को भी भारत ही पूरा करेगा। बीपीएस विश्विद्यालय में आयोजित इस समापन समारोह में प्रदेश के कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल ने बतौर मुख्यातिथि तथा पतंजलि योग पीठ हरिद्वार से योग गुरु बाबा राम देव कार्यक्रम की अध्यक्षता करने के लिए पधारे।
75 लाख सूर्य नमस्कार अभियान के समापन समारोह में प्रदेश के कृषि मंत्री ने उपस्थित युवा शक्ति को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की भूमि ऋषि मुनियों की भूमि है और हमारे ऋषि मुनियों व पूर्वजों के तप व तपस्या का ही परिणाम है आज पूरा विश्व देश की संस्कृति का आत्म सम्मान दे रहा है। उन्होंने कहा कि प्राचीन समय से ही भारत का हर नागरिक स्वस्थ रहने के लिए योग करता था और वर्तमान समय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व योग गुरू राम देव जी महाराज योग के माध्यम से पूरे विश्व को भारत की संस्कृति से परिचित करवा रहे हैं। इसी का परिणाम है कि आज पूरे विश्व में अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस का आयोजन किया जा रहा है।
कृषि मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार भी योग को बढ़ावा देने के लिए अथक प्रयास कर रही है। हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के गांवों में योगशालाओं का निर्माण करवाया जा रहा है ताकि गांव का प्रत्येक नागरिक सुबह शांति के वातावरण में योग क्रियाएं कर सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने योग सहायकों व शिक्षकों को भी भर्ती किया है। इसके अलावा हरियाणा सरकार ने एक ओर ऐतिहासिक कदम उठाते हुए योग विषय को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि ऐसा करने वाला पूरे देश में हरियाणा इकलौता राज्य है। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि देश का हर युवा पुरानी परंपराओं को अपनाकर दृढ़ निश्चय के साथ अपने हर लक्ष्य की प्राप्ति करें और देश को विश्व गुरु बनाने में अपना योगदान दे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए योग गुरु राम देव ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे विश्व को अनेक बीमारीयों ने अपनी चपेट में ले लिया है जिसका परिणाम यह है कि वो बीमारी जो कभी बुजुर्ग लोगों को होती थी आज वो बीमारी हमारे युवाओं को हो रही है। इसका सबसे बड़ा कारण है हमारा खानपान। उन्होंने कहा कि प्राचीन समय से ही भारत का खानपान हमेशा पोष्टिक आहार वाला होता है और हमारे लोग पोष्टिक आहार खाने के साथ-साथ योग करते थे, जिससे वे हमेशा स्वस्थ रहते थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पूरे विश्व के लोगों ने मान लिया है कि अगर स्वस्थ रहना है तो हर रोज योग करना होगा, जिसका परिणाम यह निकल रहा है कि पूरी दुनिया योग करेगी और उसका संवाहक हमारा भारत देश बनेगा।
योग गुरु रामदेव जी महाराज ने कहा कि वर्तमान समय में पूरी दुनिया में जो वैचारिक आंतकवाद फैला हुआ है उसका समाधान भी राष्टवाद व अध्यात्मवाद है जो हमें अपने पूर्वजों से मिला है। राष्ट्रवाद व अध्यात्मवाद के रास्ते पर चलते हुए हम सब यहां एकत्र होकर योग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपने जीवन में एक और संकल्प लेना होगा कि देश को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य करें और स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करें। ऐसा करने से हमारे भारत देश को आर्थिक तौर पर महबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि सभी युवा यहां से संकल्प लेकर जाएं कि हम अपनी संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ-साथ देशभक्ति का परिचय देते हुए ऐसे कार्य करेंगे, जिससे हमारे देश को विश्व में एक अलग पहचान मिले।
इस दौरान पतंजलि योग पीठ हरिद्वार से पधारी साध्वी डॉ. देव प्रिया ने कहा कि हम योग से हर चीज को प्राप्त कर सकते हैं। वहीं हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ. जयदीप आर्य ने सभी अतिथिगणों का स्वागत करते हुए कहा कि आज हमारे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है कि योग के रास्ते पर पूरे विश्व को चलाने का सानिध्य रखने वाले हमारे योग गुरू राम देव जी महराज हमारे बीच पंहुचे हैं।
परमवीर चक्र से सम्मानित कैप्टन योगेन्द्र यादव ने युवाओं में भरा देशभक्ति का जोश
75 लाख सूर्य नमस्कार अभियान के समापन समारोह में पधारे परमवीर चक्र से सम्मानित कैप्टन योगेन्द्र यादव ने उपस्थित युवाओं में देश भक्ति का जोश भरने का काम किया। उन्होंने बताया कि गारगिल के दौरान हमें टाईगर हिल को फतेह करने की ड्यूटी मिली थी, जिसको फतेह करने के लिए हम देश भक्ति के जनून के साथ आगे बढ़े। उन्होंने बताया कि इस दौरान उन्हें काफी गालियां लगी लेकिन हमने गालियां खाने के बावजूद भी देश की रक्षा करते हुए दुश्मन के चुगल से टाईगर हिल को आजाद करवाया। इस दौरान उन्होंने युवाओं के सामने लड़ाई का ऐसा दृश्य प्रस्तुत किया कि पूरे मैदान में भारत माता की जय के नारे लगने लगे। उन्होंने कहा कि इतनी गोलियां खाने के बाद भी वो आज जिंदा है तो योग के कारण ही है।
हरिद्वार पतंजलि तथा विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों की किया अपनी योग क्रियाओं का प्रदर्शन
समापन समारोह के दौरान योग गुरु रामदेव ने स्वयं उपस्थित युवा शक्ति के साथ मिलकर सूर्य नमस्कार तथा योग की क्रियाएं की। इसके अलावा हरिद्वार पतंजलि तथा विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने योग क्रियाओं का ऐसा प्रदर्शन किया कि सबके रोंगटे खड़े कर दिए। उन्होंने दिखाया कि किस प्रकार योग से शरीर को फूर्तिला व लचीला बनाया जा सकता है। इस दौरान सभी बच्चों ने योग को बढ़ावा देने के लिए उपस्थित जनमानस को प्रेरित किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS