फसलों को कीट-पतंगों से बचाएं : Solar Light Trap पर 75% सब्सिडी दे रही सरकार, ऐसे उठाएं लाभ

फसलों को कीट-पतंगों से बचाएं : Solar Light Trap पर 75% सब्सिडी दे रही सरकार, ऐसे उठाएं लाभ
X
किसानों को पेस्टीसाइड के खतरों से दूर करने तथा फसलों को कीटों से बचाव के लिए अब एडवांस सोलर लाइट ट्रैप अपनाने पर जोर दिया जा रहा है।

कृषि क्षेत्रों में पेस्टिसाइड ( Pesticide ) के बढ़ते उपयोग को कम करने तथा किसानों की फसलों को कीट-पतंगों से बचाने के लिए सोलर पावर एलईडी लाइट ट्रैप ( Solar Power LED Light Trap ) उपकरण एक बेहतर विकल्प है। सरकार द्वारा इस उपकरण पर 75 प्रतिशत का अनुदान ( subsidy ) भी दिया जाएगा।

यह जानकारी देते हुए एक प्रवक्ता ने बताया कि खेतों में फसलों और सब्जियों को कीटों से रखरखाव के लिए किसान पेस्टीसाइड का उपयोग करते हैं, जो कीटों को तो मार देती हैं, परंतु इसके जहरीले अंश मिट्टी में मिलकर उसकी उत्पादन क्षमता को प्रभावित करते हैं। इसलिए किसानों को पेस्टीसाइड के खतरों से दूर करने तथा फसलों को कीटों से बचाव के लिए अब एडवांस सोलर लाइट ट्रैप अपनाने पर जोर दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा प्रत्येक उपकरण पर 75 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जाएगा। प्रत्येक किसान प्रति एकड़ एक उपकरण व अधिकतम 4 एकड़ तक ही अनुदान का लाभ ले सकते हैं। इच्छुक किसान अपनी बैंक पासबुक, आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र व पैन कार्ड के साथ किसी भी नजदीकी सीएससी केंद्र ( csc center ) पर जाकर वेबसाइट पर आवेदन कर सकते है। आवेदक किसान का मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल ( Meri Fasal - Mera Byora Portal ) पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस को उद्यान विभाग के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

Tags

Next Story