आदमपुर उपचुनाव में 75.25 % वोटिंग : 2019 के चुनाव की तुलना में कम, 22 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद, इस दिन फैसला

हिसार। आदमपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर गुरुवार को मतदान शांतिपूर्ण रहा। मतदान 75.25 फीसद रहा। हलके के कुछ मतदान केंद्रों पर हुई झड़प, छुटपुट बहस व गरमा-गर्मी के अलावा चुनाव में कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। मतदान पूर्ण होने के साथ ही चुनाव मैदान में उतरे भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई, कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश, आप प्रत्याशी सतेंद्र सिंह, इनेलो प्रत्याशी कुरड़ाराम नंबरदार समेत 22 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। आदमपुर का ताज कौन पहनेगा, इसका फैसला 6 नवंबर को होने वाली मतगणना में हो जाएगा।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह 7 बजे से मतदान केंद्र पर लोगों लाइनें लगनी शुरू हो गई थी। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, बूथों पर भीड़ बढ़ने लगी। खारा बरवाला में बूथ नंबर 50 तथा गांव सदलपुर के बूथ नंबर 27 पर ईवीएम में दिक्कत आने से कुछ समय के लिए मतदान प्रभावित भी रहा, हालांकि बाद में इन बूथों पर मतदान सुचारू चलता रहा।
2019 के चुनाव की तुलना में मतदान फीसद कम
वर्ष 2019 के आम विधानसभा चुनाव की तुलना में आदमपुर उपचुनाव में मतदान फीसद कम रहा है। वर्ष 2019 के चुनाव में 78.29 रहा था, जबकि इस बार घटकर 75.25 फीसद पर आ गया। इससे पूर्व मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ जोकि मतदान का समय शाम 6 बजे पूरा होने के बाद भी चलता रहा। इसकी वजह मतदान केंद्रों पर मतदाता की लगी लंबी लाइन थी। मतदान प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही आदमपुर के रण में कूदे उम्मीदवारों को भाग्य ईवीएम में बंद हो गया है। ईवीएम को सील कर देर रात स्ट्रॉन्ग रुम में रखवा दिया गया है। मतगणना 6 नवंबर को महाबीर स्टेडियम स्थित बॉक्सिंग हॉल में होगी।
दिनभर ऐसे चला मतदान फीसद
सुबह 7 बजे से 9 बजे तक 10.50 फीसद मतदान हुआ। सुबह 11 बजे तक 22.51 फीसद मतदान रहा, वहीं दोपहर 1 बजे तक मतदान प्रतिशत बढ़कर 41.24 प्रतिशत तक पहुंच गया। शाम 3 बजे तक 55.12 प्रतिशत मतदान हो चुका था। अगले दो घंटे बाद 5 बजे तक 70 प्रतिशत के लगभग मतदाता वोट डाल चुके थे। शाम छह बजते ही मतदान केंद्र के गेट बंद कर दिए गए और जो मतदाता बूथों के अंदर 6 बजे से पहले पहुंच चुके थे, उन्हें मताधिकार का प्रयोग करने दिया गया। मतदान प्रक्रिया पूरी होने तक मतदान फीसद 75.25 पर पहुंच गया।
चौधरीवाली में कांग्रेस-भाजपा समर्थक भिड़े
मतदान के दौरान चौधरीवाली गांव में कांग्रेस और भाजपा समर्थक भिड़ गए। दोनों तरफ से तीखी बहस हुई। सूचना मिलते ही डीएसी भारी पुलिस फोर्स को लेकर मौके पर पहुंचे गए और स्थिति को सामान्य करवाया। आदमपुर गांव के बने मतदान केंद्र के बाहर हंगामा हो गया। आरोप है कि यहां पर एक वकील के साथ पूर्व सरपंच तथा उसके बेटे ने मारपीट की। हंगामे की सूचना पर एसपी लोकेंद्र सिंह तुरंत मौके पर पहुंच गए।
भव्य ने वोट डालने से पहले शिवालय में पूजा-अर्चना की
भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई ने पिता कुलदीप बिश्नोई, दादी जसमा देवी, माता रेणुका बिश्नोई, बुआ रोशनी देवी व भाई चेतन्य के साथ मार्केट कमेटी में बने बूथ नंबर-54 में वोट डाले। कुलदीप बिश्नोई और रेणुका बिश्नोई सबसे पहले सीसवाल धाम में पहुंचकर जलाभिषेक किया इसके बाद सभी सदस्य बिजली घर के सामने समाधिस्थल पर पहुंचे। वहां स्व.भजनलाल को नमन करने के बाद सुबह ठीक 6 बजकर 55 मिनट पर नई अनाज मंडी स्थित मार्केट कमेटी में बने मतदान केंद्र में प्रवेश किया तथा 7 बजकर एक मिनट पर वोटिंग मशीन का बटन दबाकर बूथ संख्या 54 में वोट डाला।
आप प्रत्याशी हनुमान जी शरण में
आप प्रत्याशी सतेंद्र सिंह अपने मताधिकार का प्रयोग करने से पहले तड़के हनुमान मंदिर पहुंचे और दंडवत होकर अपने लिए जीत का आशीर्वाद मांगा। उसके सतेंद्र सिंह ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ गांव न्योलीकलां स्थित बूथ नंबर 146 पर वोट डाला।
आदमपुर उनका अपना घर : बिश्नोई
पूर्व विधायक कुलदीप बिश्नोई और भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई ने कहा कि आदमपुर उनका घर है और यहां से उनकी जीत निश्चित है क्योंकि यहां की जनता उनके परिवार के सदस्य है। आदमपुर हलके का हर मतदाता बहुत बड़ा नेता है। हर मतदाता चौ.भजनलाल है और बढिय़ा ढंग से काम किया है। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि परिणाम आने के बाद आदमपुर की सीट भाजपा की झोली में जाएगी।
जनता बदलाव में मूड में : जेपी
कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश ने दावा किया कि आदमपुर हलके की जनता इस बार बदलाव के मूड में हैं। मतदान के कुछ घंटे बाद ही पता चल गया और 6 नवंबर को एक चमत्कार होगा। आदमपुर हलका किसी एक परिवार की बपौती नहीं है तथा इसका पुख्ता प्रमाण रविवार को चुनाव परिणाम के बाद मिल जाएगा।
इन प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद
आदमपुर उपचुनाव के लिए गुरुवार को हुए मतदान के बाद भाजपा से भव्य बिश्नोई, कांग्रेस से जयप्रकाश, इनेलो से कुरड़ाराम नंबरदार, आम आदमी पार्टी से सतेंद्र सिंह, भारतीय जन राज पार्टी से एडवोकेट अशोक पवार, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी से गुलाब सिंह नरवाल, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) से दलबीर सिंह, जनता ब्रिगेड पार्टी से नरेश कुमार, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) से नरेश कुमार सोढ़ी, लिबरल सोशलिस्ट पार्टी से मनीराम दहलान, निर्दलीय उम्मीदवारों में अमित, जंगबीर, जयप्रकाश (जेपी), दीपक कुमार, संत धर्मवीर चोटीवाला, मनीराम कटारिया, राजेश (सुभाष), प्रजापति रामनाथ धुवारिया, एक्टिविस्ट वीरभान, सत्येंद्र सिंह, सीताराम तथा सूरजभान फौजी का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS