हरियाणा पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में 8 और आरोपी गिरफ्तार, अब तक 109 काबू

हरियाणा पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में 8 और आरोपी गिरफ्तार, अब तक 109 काबू
X
कैथल के एसपी मकसूद अहमद ने बताया कि पेपर लीक मामले में 7 अगस्त को सीआईए-1 द्वारा तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस अब तक इस मामले में 109 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

हरिभूमि न्यूज : कैथल

हरियाणा पुलिस सिपाही पेपर लीक मामले में स्पैशल इन्वेसटिंग टीम के सदस्यों के साथ मिल कर इंस्पेक्टर दलबीर सिंह द्वारा 8 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए। उनकी पहचान साहिल निवासी ढाणा खुर्द जिला हिसार, मनोज व मनित निवासी पुर जिला भिवानी, साहिल व सोनु निवासी चिड़ी जिला रोहतक, रिंकु निवासी अरडाना जिला करनाल, अमित निवासी मुआना जिला जींद तथा आरोपी नजदीक निवासी ढाणी खुशहाल जिला भिवानी के रुप में हुई। पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद ने बताया कि पेपर लीक मामले में 7 अगस्त को सीआईए-1 द्वारा तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस अब तक इस मामले में 109 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

पकडे गए आरोपी साहिल ढाणा खुर्द ने पहले से गिरफ्तार शुदा आरोपी धर्मबीर यादव की मार्फत नवीन निवासी माजरा प्याउ के पास जाकर पेपर पढा था। आरोपी मनोज तथा मनित ने पहले से गिरफ्तार शुदा आरोपी दयाचंद उर्फ मोती यादव की मार्फत नवीन निवासी माजरा प्याउ के पास जाकर पेपर पढने की सैंटिग की थी। साहिल व सोनू चिड़ी ने पहले से गिरफ्तार शुदा आरोपी नरेन्द्र खन्ना के माध्यम से बाला जी अकेडमी कैथल मे जाकर पहले से गिरफ्तारशुदा आरोपी रमेश थुआ के पास पेपर पढा था। आरोपी रिंकु व अमित ने पहले से गिरफ्तार किए जा चुके आरोपी अमन निवासी कापडो जिला हिसार के माध्यम से आरोपी रमेश थुआ के पास जाकर गांव पाई में पेपर पढा था। 8वें आरोपी नजदीक ने पहले गिरफ्तार किए जा चुके आरोपी निहाल सिंह से पेपर प्राप्त करके कैंडिडेटो को पढाया था। गहन पुछताछ उपरांत सभी आरोपी शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर दिए गए, जहां से आरोपियों को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Tags

Next Story