हरियाणा : फतेहाबाद में एक साथ 8 अधिकारी और कर्मचारी सस्पेंड, इस मामले में गिरी गाज

हरिभूमि न्यूज : फतेहाबाद
महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा द्वारा शुक्रवार को रतिया में सीपीडीपीओ कार्यालय के औचक निरीक्षण के दौरान फोर्टिफाइड दूध वितरण में लापरवाही व ड्यूटी से गैरहाजिर रहने वाले 8 अधिकारियों व कर्मचारियों को विभाग ने निलंबन के आदेश जारी कर दिए गए हैं। यह आदेश शनिवार को चंडीगढ़ से जारी किए गए हैं।
इनमें जिला परियोजना अधिकारी सीमा रोहिल्ला, सुपरवाईजर हरदीप कौर, मीशू नागपाल, समेष्ठा, सुशीला, सुमनलता व सहायक विजय शामिल है। मालूम हो कि शुक्रवार को महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा नगर पालिका चुनाव के निमित रतिया पहुंची थी। इम्पीरियल गार्डन में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने उपरांत उन्होंने महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। सीडीपीओ कार्यालय में पहुंचने के बाद राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने हाजिरी रजिस्टर जांचा तो एक डाटा एंट्री आप्रेटर और अप्रेंटिस ही मौजूद मिला, जबकि थोड़ी देर में एक सुपरवाइजर पहुंचीं।
महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने वहां पर बड़ी मात्रा में रखे फोर्टिफाइड दूध के वितरण में हो रही देरी पर नाराजगी जताई और वितरण नहीं किए जाने पर स्पष्टीकरण मांगा, लेकिन सुपरवाइजर उचित जवाब नहीं दे पाई। कर्मचारियों की अनुपस्थिति और दूध वितरण में लापरवाही पर राज्यमन्त्री कमलेश ढांडा ने जिला परियोजना अधिकारी सीमा रोहिल्ला को तलब किया तथा पूरी स्थिति पर लताड़ लगाई। मंत्री के आदेश पर शनिवार को महिला एवं बाल विकास विभाग के उच्चाधिकारियों ने जिले की जिला परियोजना अधिकारी सीमा रोहिल्ला, 6 सुपरवाईजर व एक सहायक को निलंबित कर दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS