सहकारी समिति में 80 लाख का गड़बड़झाला, पूर्व प्रबंधक पर केस दर्ज

सहकारी समिति में 80 लाख का गड़बड़झाला, पूर्व प्रबंधक पर केस दर्ज
X
मौजूदा प्रबंधक विजय कुमार का कहना है कि पूर्व प्रबंधक महावीर सिंह द्वारा सरकारी राशि का गबन व दुरुपयोग करके सहकारी समिति को भारी वित्तीय हानि पहुंचाई गई। उधर, पुलिस का कहना है कि मामले में जांच चल रही है।

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़

छारा की प्राथमिक सहकारी समिति में लगभग 80 लाख का गड़बड़झाला सामने आया है। करीब 30 लाख की राशि का दुरुपयोग किया गया है तो 49 लाख से अधिक रुपयों का गबन किया गया है। ऑडिट किए जाने पर यह मामला सामने आया। पूर्व प्रबंधक पर ये गंभीर आरोप हैं। मौजूदा प्रबंधक की शिकायत पर आसौदा पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दरअसल, सहकारिता विभाग की ऑडिट विंग द्वारा दी छारा प्राथमिक कृषि सहकारी समिति का वर्ष 2007 से लेकर 2016 तक विशेष ऑडिट किया था। इसमें से वर्ष 2008-09 को छोड़कर अन्य वर्षों के हिसाब-किताब की जांच की गई। जांच में यह सामने आया है कि समिति के तत्कालीन प्रबंधक महावीर सिंह द्वारा लगभग 49 लाख 17 हजार 907 रुपये का गबन कर लिया गया। जबकि 30 लाख 14 हजार 386 रुपये का दुरुपयोग किया गया। महावीर सिंह के प्रबंधक के रूप में कार्यकाल झज्जर केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड द्वारा जारी प्रबंधक सूची में वर्णित है। मौजूदा प्रबंधक विजय कुमार का कहना है कि पूर्व प्रबंधक महावीर सिंह द्वारा सरकारी राशि का गबन व दुरुपयोग करके सहकारी समिति को भारी वित्तीय हानि पहुंचाई गई।

सहकारी समिति की प्रबंधक कमेटी की ओर से अगस्त 2021 में पारित किए गए प्रस्ताव एक और फरवरी 2020 के प्रस्ताव दो के माध्यम से विशेष ऑडिट रिपोर्ट को सही मानते हुए पैक्स प्रबंधक को कानूनी कार्रवाई का अधिकार दिया गया है। इसी आधार पर अब पूर्व प्रबंधक के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी गई थी। आसौदा थाना के अधीन लगती मांडौठी चौक की पुलिस की ओर से धारा 409 के तहत गबन के आरोप में केस दर्ज कर लिया गया है। इस बारे में पुलिस के पास शिकायत तो 29 अप्रैल को आई थी, जिस पर पुलिस ने जांच की और उसके बाद यह कार्रवाई की गई। पूर्व प्रबंधक महावीर सिंह फिलहाल झज्जर में रहते हैं। उधर, पुलिस का कहना है कि मामले में जांच चल रही है।

Tags

Next Story