ऐलनाबाद उपचुनाव में 81.38 प्रतिशत वोटिंग, 6 बजे के बाद भी लगी रही लाइनें

ऐलनाबाद उपचुनाव में 81.38 प्रतिशत वोटिंग, 6 बजे के बाद भी लगी रही लाइनें
X
ऐलनाबाद उपचुनाव में तीन प्रमुख पार्टियों के उम्मीदवार सहित 20 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे, जिनका भाग्य ईवीएम में बंद हो गया है और फैसला 2 नवंबर को आएगा।

हरिभूमि न्यूज. सिरसा/ऐलनाबाद

ऐलनाबाद विधानसभा उप चुनाव 2021 के लिए मतदान प्रक्रिया निष्पक्ष व शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई। क्षेत्र में मतदान प्रतिशत लगभग 81.38 प्रतिशत रहा। शनिवार को प्रात: सात बजे से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ जुटनी शुरु हो गई। पुरुषों के साथ-साथ महिला मतदाताओं ने भी बड़े उत्साह से अपने मत का प्रयोग किया। इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 के मद्देनजर सभी बूथों पर किए गए बचाव प्रबंधों में मतदाताओं ने पूर्ण रुप से सहयोग किया। सभी बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए। मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे आरंभ हुई और सायं 6 बजे बंद हुई। कई बूथों पर छह बजे के बाद भी मतदाताओं की लाइन लगी रही। चुनाव संपन्न होने के साथ ही इनेलो के अभय चौटाला, कांग्रेस के पवन बैनीवाल, भाजपा-जजपा के गोबिंद कांडा सहित 20 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया।

सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लाइन लगी रही। मतदान के लिए वोटरों में काफी उत्साह देखने को मिला। बूढ़े-बुजुर्गों को भी परिजन पोलिंग बूथ तक ले गए। मतदान के दौरान रामपुरा ढल्लिो के बूथ नंबर 186 और 187 तथा रूपाणा गंजा गांव के दो बूथों पर कुछ देर के लिए ईवीएम मशीनें बंद रही तथा चाहरवाला गांव में बने बूथ नंबर 68 पर 10 मिनट तक ईवीएम मशीन बंद रही, जिसके चलते मतदान प्रक्रिया में कुछ देर के लिए बाधा आई। कांग्रेस प्रत्याशी पवन बैनीवाल ने सुबह साढ़े 7 बजे दड़बा कलां के पोलिंग बूथ नंबर 57 पर अपना वोट डाला और इसके बाद विभन्नि मतदान केंद्रों का अवलोकन किया। पूर्व विधायक एवं कांग्रेसी नेता भरत सिंह बेनीवाल ने भी सुबह 10 बजे के करीब दड़बा कलां के बूथ पर वोट डाला।

दिन बढऩे के साथ ही बढ़ा वोटिंग का प्रतिशत

ऐलनाबाद उपचुनाव के लिए मतदान सुबह कुछ धीमा रहा। दिन चढऩे के साथ ही मतदान का प्रतिशत भी चढऩे लगा। पहले दो घंटे में केवल 13.70 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद अगले दो घंटों में यह आंकड़ा 28 प्रतिशत तक पहुंच गया। दोपहर 1 बजे तक 43 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं 3 बजे तक 58.33 प्रतिशत मतदान हुआ। सायं 5 बजे तक वोट प्रतिशत में एकाएक बढ़ोतरी हुई और यह आंकड़ा 73.31 प्रतिशत तक पहुंच गया। 6 बजे के बाद भी मतदान केंद्रों में वोट डालने वालों की कतारें लगी रही। हालांकि 6 बजे मतदान केंद्रों में प्रवेश बंद कर दिया गया, लेकिन मतदान केंद्रों के अंदर पहुंचे वोटरों का वोट डालना बाकी था।

प्रमुख पार्टियों के उम्मीदवारों ने किया जीत का दावा

ऐलनाबाद विधानसभा उपचुनाव में प्रमुख पार्टियों इनेलो के अभय चौटाला, कांग्रेस के पवन बैनीवाल तथा भाजपा के गोबिंद कांडा ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है। प्रमुख पार्टियों के उम्मीदवार पूरे दिन बूथों पर डटे रहे और अपने-अपने कार्यकर्ताओं से अपडेट लेते रहे। इनेलो, भाजपा-जजपा व कांग्रेस उम्मीदवार में कांटे की टक्कर है। उल्लेखनीय है कि ऐलनाबाद उपचुनाव में तीन प्रमुख पार्टियों के उम्मीदवार सहित 20 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे, जिनका भाग्य ईवीएम में बंद हो गया है और फैसला 2 नवंबर को आएगा।

इनेलो-भाजपा व कांग्रेस में दिखा तिकोना मुकाबला

ऐलनाबाद उपचुनाव में मुकाबला तिकोना दिख रहा है। इनेलो के अभय चौटाला, कांग्रेस के पवन बैनीवाल व भाजपा-जजपा के बीच सीधा मुकाबला है। तीनों प्रमुख दलों के उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया और अब अंतिम फैसला तो 2 नवम्बर को ही आएगा।


Tags

Next Story