Nooh में तस्करी कर ले जाया जा रहा 822 किलोग्राम गांजा जब्त

चंडीगढ़। जिला नूंह में ट्रक मे भरकर तस्करी कर ले जाया जा रहा 822 किलोग्राम 350 ग्राम गांजा (Hemp) जब्त कर इस मामले में एक आरोपी को काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान राजस्थान के जिला अलवर निवासी साहिल के रूप में हुई है। जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी को लेकर गुप्त सूचना मिलने पर यह कार्रवाई की गई है।
विशिष्ट इनपुट के आधार पर, एक पुलिस पार्टी ने नाकाबंदी (Blockade) कर जाल बिछाया और पुन्हाना की ओर से राजस्थान नंबर के एक ट्रक को रुकने का जब इशारा किया तो पुलिस पार्टी को देखकर चालक ने भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस टीम द्वारा वाहन का पीछा करते हुए रोककर काबू कर लिया।
पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरा आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा। जब पुलिस ने ट्रक को चैक किया, तो उसमें 26 प्लास्टिक बैग मिले, जिसमें कुल 822 किलोग्राम 350 ग्राम गांजा बरामद हुआ। दूसरे आरोपी की भी पहचान कर ली गई है जिसे जल्द ही गिरफतार कर लिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS