Raksha Bandhan पर 86 वर्षीय पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला ने 84 साल की बहन से बंधवाई राखी, दिया यह उपहार

Raksha Bandhan पर 86 वर्षीय पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला ने 84 साल की बहन से बंधवाई राखी, दिया यह उपहार
X
भाई- बहन के प्यार का पवित्र त्याेहार रक्षाबंधन ( Raksha Bandhan ) रविवार को हरियाणा में धूूमधाम से मनाया गया। हरियाणा के राजनेता भी यह त्योहार मनाने में पीछे नहीं रहे।

भाई- बहन के प्यार का पवित्र त्याेहार रक्षाबंधन ( Raksha Bandhan ) रविवार को हरियाणा में धूूमधाम से मनाया गया। हरियाणा के राजनेता भी यह त्योहार मनाने में पीछे नहीं रहे। हरियाणा के पूर्व सीएम और इनेलो प्रमुख 86 वर्षीय ओमप्रकाश चौटाला ( Omprakash Chautala ) ने अपनी 84 साल की बहन शांति देवी से राखी बंधवाई। ओमप्रकाश चौटाला ने उपहार में अपनी बहन को शतायु होने का आशीर्वाद दिया। शांति देवी ने बताया कि मैं अपने सबसे छोटे भाई दिवंगत जगदीश सिहाग के चौटाला स्थित घर पर भतीजे आदित्य, अनिरुद्ध तथा अभिषेक के साथ रहती हूं।

राखी का त्योहार मेरे के लिए बहुत खास है। भाईयों की कलई पर राखी बांधना मुझे आनंदित करता है। मेरे बड़े भाई ओमप्रकाश चौटाला जब जेल में थे तो मैं उनके लिए राखी भेजती थी। अगर वे तेजाखेड़ा फार्म हाऊस या फिर कहीं भी हैं तो राखी बांधने वहीं पहुंच जाती हूं। वे भी मेरा बेसब्री से इंतजार करते हैं। छोटे भाई बिजली मंत्री रणजीत सिंह राखी बंधवाने के लिए खुद चलकर आते हैं। मैं अपने भतीजों को भी राखी बांधती हूं।



Tags

Next Story