ऑनलाइन डिलीवरी के नाम पर महिला से ठगे 88 हजार 348 रुपये

महम। ऑनलाइन डिलीवरी के नाम से एक महिला के साथ ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस को दी शिकायत में कस्बा महम के वार्ड-11 निवासी शिखा पत्नी केशव ने बताया कि उसने ऑनलाइन ऑर्डर किया था। यह ऑर्डर ब्रांड आइज डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम किया गया था। 14 दिंसबर को उसके पास फोन आया और बताया गया कि उसका पार्सल गलत डिलीवर हो गया है। साथ ही कहा कि वे उसके पास लिंक भेज रहे हैं। पांच हजार रुपये भेजने को कहा गया। बताया कि अब आपके पास ऑर्डर का सामान पहुंच जाएगा।
शाम को चार-पांच बजे के आस-पास उसका ऑर्डर उसके पास पहुंच भी गया। अगले दिन 15 दिसंबर को शाम करीब साढ़े सात बजे उसके खाते से चार बार 49 हजार 999 रुपये, 29 हजार 999 रुपये, 8000 रुपये और 350 रुपये कट गए। ये पैसे जियाउल रहमान द्वारा निकाले गए हैं। क्योंकि उनके नंबर से ही उसके पास लिंक आया था। जिसका फोन नंबर भी दे दिया गया है। इस अपराध में अन्य छह फोन नंबर और दिए गए हैं। इसकी शिकायत बैंक के टोल फ्री नंबर पर भी की थी। शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस से उसके 88 हजार 348 रुपये की राशि दिलवाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने इस संबंध में जियाउल रहमान के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
भाली आनंदपुर में मकान से लाखों के जेवर चोरी
रोहतक भाली आनंदपुर में मकान के ताले तोड़कर लाखों के जेवर और सामान चोरी कर लिया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायत में सतीश ने बताया कि वह यूपीएस फैक्ट्री खरावड़ में सिक्योरिटी गार्ड है। वह सुबह डयूटी पर चला गया। तीनों बच्चे स्कूल चले गए। आधे घंटे के लिए पत्नी प्लाट तक कूड़ा डालने गई थी। वापस आई तो मकान में चोरी हो चुकी थी। चोर मकान से लाखों रुपये के सोने चांदी के जेवर चोरी कर ले गया। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS