ITI Admission 2023 : महिला आईटीआई में आठवीं पास युवतियां व महिलाएं भी ले सकती हैं दाखिला

ITI Admission 2023 : महिला आईटीआई में आठवीं पास युवतियां व महिलाएं भी ले सकती हैं दाखिला
X
कैथल के महिला आइटीआइ विंग में कुल 8 ट्रेड हैं जिनमें 296 सीट हैं। इनमें अभी तक एक हजार से अधिक आनलाइन आवेदन आ चुके हैं। दाखिला के लिए तीन हेल्प डेस्क बनाए गए हैं।

Kaithal News : प्रदेश के आईटीआई में मिशन एडमिशन जारी है। भले ही आईटीआई की अधिकतर कोर्सों के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास हो लेकिन कुछ कोर्स ऐसे भी हैं जिनमें 8वीं पास को भी दाखिला मिल सकता है। जिन छात्राओं की इस साल 10वीं में बोर्ड की कक्षाओं में कंपार्टमेंट आई या फिर फेल हुई हैं। वे राजकीय महिला आइटीआइ में तकनीकी कोर्स में दाखिला ले सकतीं हैं। महिला आईटीआई और ब्वायज आईटीआई में आठवीं पास छात्रा केवल ड्रैस मेकिंग कोर्स में दाखिला ले सकती है। कैथल के महिला आइटीआइ विंग में कुल 8 ट्रेड हैं जिनमें 296 सीट हैं। इनमें अभी तक एक हजार से अधिक आनलाइन आवेदन आ चुके हैं। दाखिला के लिए तीन हेल्प डेस्क बनाए गए हैं।

राजकीय महिला आइटीआइ में नि:शुल्क दाखिला किया जा रहा है। एक हजार रुपये टूल किट के लिए राशि का भुगतान किया जा रहा है। छात्राओं के लिए निशुल्क बस पास की सुविधा है। सभी कक्षाओं के लिए स्कालरशिप एवं स्टाइ फंड की भी सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा पासपोर्ट बनवाने के लिए 1500 रुपये की सहयोग राशि प्रदान की जाएगी। अगर छात्रा इंजीनियरिंग कोर्स में दाखिला लेती है तो 500 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाएगा।

राजकीय महिला आईटीआई के वर्ग अनुदेशक गुरांदत्ता तथा सुदेश देवी ने बताया कि 2023-24 के लिए आइटीआइ में दाखिला के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इसके लिए दाखिला कमेटी बनाई गई है। संस्थान में तीन हेल्प डेस्क बनाए गए हैं। अब तक एक हजार से अधिक आनलाइन आवेदन हो चुके है। 25 जून तक आवेदन किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- JNV Admission : जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित


Tags

Next Story