Shri Krishna Ayush University में पीजी में 9 और योग में 4 नए कोर्स होंगे शुरू

Shri Krishna Ayush University में पीजी में 9 और योग में 4 नए कोर्स होंगे शुरू
X
इसके साथ ही एमडी के विद्यार्थियों का स्टाइफंड बढ़ाने और एचआरए देने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। आयुष विश्वविद्यालय की कार्यकारिणी परिषद ने इन मुद्दों पर अपनी सहमति जताई है।

हरिभूमि न्यूज. कुरुक्षेत्र

कुरुक्षेत्र में स्थित श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय ( Shri Krishna Ayush University ) में आयुर्वेद ( Ayurveda ) में नौ पीजी कोर्स व योगा विभाग में चार सर्टिफिकेट कोर्स जल्द ही शुरू किए जाएंगे। इसकी मंजूरी भी दे दी गई है। इसके साथ ही एमडी के विद्यार्थियों का स्टाइफंड बढ़ाने और एचआरए देने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। आयुष विश्वविद्यालय की कार्यकारिणी परिषद ने इन मुद्दों पर अपनी सहमति जताई है। बुधवार को चौथी बैठक आयुष विवि के परिसर में कुलपति प्रो. डॉ. बलदेव कुमार के अध्यक्षता में हुई।

कार्यकारिणी परिषद की दो घंटे चली बैठक में 31 मुद्दों पर चर्चा की गई। ईसी ने इन सभी एजेंडा पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए। कार्यकारिणी परिषद ने विश्वविद्यालय ( University ) में नौ पीजी कोर्स शुरू करने की स्वीकृति दी है। आयुर्वेद में 14 विभाग होते हैं जिसमें से पांच विभाग में विश्वविद्यालय एमडी पहले से करा रहा है। विवि के कुलसचिव नरेश कुमार ने बताया कि बैठक में एमडी के विद्यार्थियों का स्टाइफंड बढ़ाने और एचआरए देने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। इसके साथ विद्यार्थियों की कठिनाई को दूर करने के लिए विद्यार्थी 24 घंटे के भीतर भी विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फार्म भर सकते हैं।

Tags

Next Story