हरियाणा के अंबाला में 6 लोगों से 96 फर्जी पासपोर्ट बरामद, जानिए पूरा मामला

हरिभूमि न्यूज : अंबाला
अंबाला में पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। ये आरोपी फर्जी पासपोर्ट बनाने का भी कारोबार करते थे। पूछताछ के दौरान यह खुलासा हुआ है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 96 फर्जी पासपोर्ट के साथ 14 मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। इसके अलावा एक लैपटॉप, कलर प्रिंटर, दो कारें, जाली पासपोर्ट, ऑफर लेटर व 70 हजार रुपये की नकदी भी जब्त की है। प़ुलिस अब तक इस मामले में छह आरोपियों को काबू कर चुकी है। पूरे गिरोह का मास्टरमाइंड अभी फरार बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस आरोपी की पहचान कर चुकी है। पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि अंबाला शहर के जगाधरी गेट के पास ही आरोपियों ने अपना ठिकाना बनाया हुआ था।
इन आरोपियों के खिलाफ पहले सिंगापुर भेजने के नाम पर ठगी करने का मामला दर्ज हुआ था। जब मामले की जांच हुई तो पता चला कि यह गिरोह फर्जी पासपोर्ट बनाने का भी धंधा करता है। इसी आधार पर पुलिस ने मामले में अभी तक छह आरोपियों को काबू कर उनसे 96 पासपोर्ट भी जब्त किए हैं। पता चला है कि सोशल मीडिया के जरिए ही आरोपी लोगों को अपने जाल में फंसाते थे। इसके बाद उन्हें फर्जी पासपोर्ट जारी कर दिया जाता था। मामले में पुलिस ने इस मामले में 22 मई 2022 को आरोपी विवेक निवासी गांव मुडिया कलां चंडीगढ़, अमृतपाल निवासी समराला चौक लुधियाना, विक्की निवासी राजपुरा जट्टावाला मोहल्ला व जसप्रीत सिंह उर्फ जस उर्फ नन्नू निवासी गुरूतेग बहादुर कॉलोनी पटियाला पंजाब को गिरफ्तार किया था। इनमें से आरोपी विवेक व अमृतपाल को अब पुलिस ने एक दिन के रिमांड पर लिया है। बचे दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
सेक्टर 10 के रहने वाले राजीव ने 18 मई 2022 को थाना अंबाला शहर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि आरोपी धर्मबीर, विजय, रोहित, मनदीप, बिट्टू व एक महिला ने उसके भाई को विदेश भेजने के नाम पर उससे एक बड़ी रकम हड़पने की धोखाधड़ी की है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया तो इस गिरोह का भंडाफोड़ हो गया। पुलिस की मानें तो जांच के दौरान अभी कई दूसरे खुलासे होने की संभावना है। इससे पहले आरोपी दूसरे जिले के लोगों को भी ठगी का शिकार बना चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS