फायरिंग कर फाइनेंस कर्मचारी से बाइक सवारों ने 96 हजार रुपये लूटे

फायरिंग कर फाइनेंस कर्मचारी से बाइक सवारों ने 96 हजार रुपये लूटे
X
दिल्ली-जयपुर हाइवे पर लूट को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हो गए। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने कंपनी कर्मी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हरिभूमि न्यूज, रेवाड़ी

दिल्ली-जयपुर हाइवे के बामड़ कट के पास सोमवार दोपहर बाइक सवार दो बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी कर्मी का पीछा करते हुए फायरिंग कर 96 हजार रुपये की नकदी लूट ली। लूट को अंजाम देने के बाद आरोपित बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने कंपनी कर्मी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कैथल निवासी रूस्तम ने पुलिस को बताया कि वह महिलाओं को लोन देने वाली शहर की एक फाइंनेंस कंपनी में काम करता है। सोमवार को वह रिकवरी कर बाइक पर सवार होकर बामड़ कट से हाइवे पर चढ़ा। हाइवे पर पहले से खड़े बाइक सवार दो युवकों ने उसे रूकवा लिया, जिससे उसकी बाइक गिर गई। इसके बाद आरोपितों ने उसका बैग छीनने का प्रयास किया तथा उनके चुंगल से निकलकर वह भागने लगा। इसी दौरान एक ने फायरिंग कर दी तथा दूसरे ने पीछा कर मेरे हाथ से पैसों से भरा बैग छीन लिया। इसके बाद दोनों बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। बैग में रिकवरी के करीब 96 हजार रुपए थे।

Tags

Next Story