Corona Virus : हरियाणा में 9635 जिंदगी लील गया कोरोना संक्रमण, विधानसभा में भी गूंजा मामला

Corona Virus : हरियाणा में 9635 जिंदगी लील गया कोरोना संक्रमण, विधानसभा में भी गूंजा मामला
X
बसे ज्यादा मौतों के मामले में एनसीआर के जिले जहां कोरोना से सैकड़ों लोगों की मौत हुई, 24 मार्च 2021 से लेकर 31 जुलाई तक के आंकड़ों के आधार पर विधानसभा के पटल पर जानकारी रखी गई है।

चंडीगढ़। कोविड संक्रमण की चुनौती हरियाणा वासियों के लिए भी अभिशाप साबित हुई और पहली दूसरी लहर में हजारों की संख्या में जीवन लील लिए, पूरे मामले को कांग्रेस की ओर से सदन में उठाया गया था। जिसके जवाब में राज्य के संबंंधित विभाग की ओर से तैयार आंकड़े सदन पटल पर रखे गए, जिसमें मार्च के अंतिम सप्ताह से लेकर जुलाई 2021 तक 9635 लोगों की मौत कोरोना के कारण बतायी गई हैं। राज्यभर के अंदर 11 डाक्टरों की मौत, आठ पैरामेडिकल स्टाफ, दो आशा वर्कर व पांच अन्य कर्मचारी भी अपनों से हमेशा हमेशा के लिए दूर हो गए।

पहले दिन मानसून सत्र की कार्यवाही 20 अगस्त को चली, तो पहला इस तरह का मौका था, जब सेहत और गृहमंत्री अनिल विज सदन में हाजिर नहीं थे। छह बार हरियाणा विधानसभा सदस्य रहे विज पहला इस तरह का मौका था, जब सदन में नहीं आए। खुद कोविड संक्रमण में फंसे विज उस संकट से तो निकल गए लेकिन आज भी आफ्टर कोविड इफेक्ट उनको परेशान करने में लगा हुआ है। आक्सीजन लेवल कम होने के कारण उन्हें आक्सीजन स्पोर्ट पर रखा गया है।

इस दौरान विज के स्थान पर खुद सीएम ने सदन में खड़े होकर जवाब दिया साथ ही कहा कि कोरोना महामारी के दौरान आक्सीजन की कमी से कोई मौत सामने नहीं आई लेकिन इस महामारी ने काफी संख्या में लोगों का जीवन लील लिया। सीएम ने साफ कहा कि महामारी किसी के हाथ में नहीं होती और कईं मौकों पर व्यवस्था भी कम पड़ जाती है। कुल मिलाकर हरियाणा ने दोनों लहरों में बेहतरीन काम किया और लाखों की संख्या में लोगों की जान बचाने का काम भी किया। उन्होंने यह भी साफ कर दिया है कि तीसरी लहर की आशंका को लेकर भी हम पूरी तरह से तैयार हैं।

राज्य तीसरी लहर और आने वाले समय के लिए तैयार : विज

हरियाणा के सेहत और गृहमंत्री अनिल विज का कहना है कि कोविड की चुनौती के दौरान हमने रात दिन काम किया है। हरियाणा में काफी हद तक हालात बाकी राज्यों के मुकाबले बेहतर रहे हैं, तीसरी लहर की आशंका को लेकर भी हम पूरी तरह से तैयार हैं। अस्पतालों में आक्सीजन के अलावा बाकी सुविधा को लेकर लगातार समीक्षा चल रही है। विज का कहना है कि मैं खुद कोविड का भुगतभोगी हूं लेकिन जब मैं आक्सीजन लगाकर लगातार कामकाज कर रहा हूं, तो अफसरों को भी यह बात समझनी होगी कि उनके पास में फाइल लंबित नहीं रही ताकि जनहित के कामकाज पूरी तरह से रफ्तार पर रहें।

विज का कहना है कि सरकार को कोई भी आंकड़े छिपाने की जरूरत नहीं है, हम पारदर्शी तरीके से कामकाज करते हैं। विपक्ष को किसी भी तरह के आरोप लगाने से पहले अपने वक्त को याद करना चाहिए, हमने तो दिल्ली व बाकी राज्यों से आने वाले मरीजों को भी उपचार देने का काम अपने अस्पतालों में किया है। आने वाले वक्त में हम अस्पतालों के हर बैड को आक्सीजन बैड बनाने जा रहे हैं, ताकि मरीजो को किसी भी वक्त इसकी जरूरत पड़ने पर तुरंत ही इसे जो़डा जा सके।

मौत के आंकड़े : 31 जुलाई 2021 तक

जिला मौत

अंबाला 509

भिवानी 603

चरखी दादरी 128

फरीदाबाद 716

फतेहाबाद 462

गुरुग्राम 919

हिसार 1037

झज्जर 303

जींद 522

कैथल 337

करनाल 546

कुरुक्षेत्र 356

महेंद्रगढ़ 153

नूंह 120

पलवल 153

पंचकूला 374

पानीपत 564

रेवाडी 209

रोहतक 499

सिरसा 465

सोनीपत 254

यमुनानगर 406

कुल मरने वालों के आंक़डों की बात करें, तो 9635 संख्या है।

Tags

Next Story