नीति आयोग का चेयरमैन बनाने का झांसा देकर वकील से 99 लाख 50 हजार रुपये ठगे

नीति आयोग का चेयरमैन बनाने का झांसा देकर वकील से 99 लाख 50 हजार रुपये ठगे
X
ठगों ने पीड़ित राकेश को विश्वास में लिया और कहा कि वे उसे नीति आयोग का चेयरमैन बनवा सकते हैं। इसकी 100 प्रतिशत गारंटी है लेकिन दो करोड़ रुपये देने होंगे। एक करोड़ पहले देने होंगे।

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़

नीति आयोग का चेयरमैन बनाने के नाम पर शातिरों ने बहादुरगढ़ के एक अधिवक्ता को 99 लाख 50 हजार रुपये की चपत लगा दी। अधिवक्ता को चेयरमैनी तो मिली नहीं लेकिन रुपये वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी जरूर मिल गई। पीड़ित की शिकायत पर दिल्ली निवासी दंपति समेत पांच लोगों पर धोखाधड़ी, धमकी देने सहित कई धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ है।

वारदात एडवोकेट राकेश के साथ हुई है। पुलिस को दी शिकायत में कहा गया है कि जयवीर नाम के एक शख्स के साथ राकेश की जानकारी थी। नवंबर 2020 में जयवीर ने राकेश की मुलाकात दिल्ली के निवासी प्रवीण से कराई। साथ ही ये कहा कि प्रवीण के बड़े नेताओं और उच्चाधिारियों के साथ अच्छे संबंध है। इसके बाद प्रवीण, उसकी पत्नी सुषमा और जयवीर बहादुरगढ़ में राकेश से मिलने आए। इन लोगों ने राकेश को विश्वास में ले लिया और कहा कि वे उसे नीति आयोग का चेयरमैन बनवा सकते हैं। इसकी 100 प्रतिशत गारंटी है लेकिन दो करोड़ रुपये देने होंगे। एक करोड़ पहले देने है, बाकी के एक करोड़ चेयरमैन बनने के बाद देेने होंगे। पहले 30 लाख रुपये की राशि कैश में देने होगी। यह राशि पार्टी फंड में जाएगी, बाकि शेष चंदे के रूप में जाएगी। राकेश ने नवंबर में ही 30 लाख रुपये गुरुग्राम स्थित आफिस में दे दिए। कुछ समय बाद प्रवीण ने राकेश को बुलाया और कहा कि हम आपका नियुक्ति पत्र लाएंगे लेकिन एक करोड़ में से बची हुई 70 लाख की राशि मेरे खाते में जमा करानी होगी।

फिर पांच लाख रुपये कपिल रैना के खाते में और 64 लाख 50 हजार रुपये 31 दिसंबर को प्रवीण के खाते में जमा करा दिए। कुछ समय बाद राकेश ने जब उनसे नेताओं के साथ मुलाकात कराने को कहा तो वे बोेले कि इसके लिए पूरी राशि जमा करानी होगी। मामले में टाल-मटोल होने लगी तो राकेश को संदेह हुआ। महीनों बीत गए लेकिन स्थिति जस की तस थी। फिर राकेश ने उनसे रुपये वापस मांगने शुरू कर दिए। एक सप्ताह में रुपये वापसी का करार हुआ, लेकिन इसके बाद भी चक्कर कटवाए गए। अभी जुलाई महीने में राकेश को पता चला कि प्रवीण लोगों से धोखाधड़ी करके रुपये ठगता है और ऐसे ही मामलों में दिल्ली पुलिस ने उसे पकड़ा है। फिलहाल जेल में बंद है। इसके बाद राकेश ने उसके भाई शक्ति से रुपयों को लेकर संपर्क किया तो बदले में जान से मारने की धमकी मिली। इसके बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। सेक्टर-6 थाना पुलिस का कहना है कि प्रवीण, सुषमा, जयवीर, कपिल और शक्ति आदि पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

Tags

Next Story