यमुनानगर में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार, तीन दोस्तों की मौत, एक घायल

हरिभूमि न्यूज : यमुनानगर
जठलाना-यमुनानगर मार्ग पर गांव खजूरी के नजदीक सामने से अज्ञात वाहन के आ जाने से अनियंत्रित होकर कार पेड़ से टकराने पर तीन दोस्तों की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। गंभीर हालत में घायल युवक को शहर के ट्रामा सेंटर में भरती करवाया गया। मृतकों में दो युवक एक ही गांव के हैं। जबकि तीसरा मृतक उनका दोस्त है। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जानकारी के मुताबिक गांव सूरा निवासी अजय कुमार (27), गौरव (26) व एक अन्य गौरव (25) अपने दोस्त अलीपुरा निवासी मोहित (26) के साथ रात एक बजे के करीब आल्टो कार में सवार होकर यमुनानगर जा रहे थे। इस दौरान रास्ते मेें खजूरी के नजदीक अचानक अज्ञात वाहन के सामने आ जाने से उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि पेड़ से कार के टक्कराने पर उसमें सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही जठलाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कार से बाहर निकाल कर कब्जे में लिया। मृतकों में गांव सूरा निवासी अजय कुमार व गौरव तथा अलीपुरा निवासी मोहित शामिल हैं। जबकि सूरा निवासी एक अन्य युवक गौरव (26) की गंभीर हालत बनी हुई है। उसे ट्रामा सेंटर में भरती करवाया गया है। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS