जींद में एसएसपी कार्यालय के बाहर धरना दे रही महिला के ऊपर चढ़ाई गाड़ी

जींद में एसएसपी कार्यालय के बाहर धरना दे रही महिला के ऊपर चढ़ाई गाड़ी
X
पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। इंसाफ के लिए एसएसपी आफिस के बाहर धरने पर बैठी पीड़िता के साथ बड़ा हादसा हुआ है। घटना से गुस्साए लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।

हरिभूमि न्यूज : जींद

ससुरालीजनों के खिलाफ संतोषजनक कार्रवाई न होने के रोष स्वरूप एसएसपी कार्यालय (SSP Office) के बाहर धरना दे रही महिला शुक्रवार को भी डटी रही। दोपहर को एक कार ने महिला को टक्कर मार घायल कर दिया। जिस पर महिला को तुरंत प्रभाव से उपचार के लिए नागरिक अस्पताल (Civil hospital) में भर्ती करवाया गया है। घटना से गुस्साए सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पुलिस कार्यशैली के खिलाफ नारेबाजी की। फिलहाल महिला नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन है और न्याय की गुहार लगा रही है।

महिला को न्याय दिलाने के लिए अब सामाजिक संगठनों के लोग भी जुटने लगे हैं। शुक्रवार को संगठन कार्यकर्ताओं ने पुलिस कार्यशैली के खिलाफ नारेबाजी भी की। इनका कहना था कि एक महिला न्याय की मांग को लेकर एसएसपी कार्यालय के बाहर रातभर ठंड में बैठी रही लेकिन किसी पुलिस अधिकारी ने भी उसे न्याय दिलाने का प्रयास नहीं किया बल्कि उसकी आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में अब महिला की आवाज को बुलंद किया जाएगा और उसे न्याय दिलाया जाएगा।

पीडि़ता की हर बात पर पुलिस ले रही संज्ञान : डीएसपी

डीएसपी पुष्पा खत्री ने बताया कि महिला ने ससुरालीजनों के खिलाफ दिल्ली में मारपीट, छेड़छाड़ समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज है। मामले की जांच दिल्ली पुलिस द्वारा की जा रही है। अब पीड़िता 164 के बयानों में आपबीती दर्ज करवा सकती है। जींद में दर्ज मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता की हर बात पर पुलिस द्वारा संज्ञान लिया जा रहा है।

Tags

Next Story