हरियाणवी कलाकार सपना चौधरी के पति वीर साहू के खिलाफ महम थाने में मामला दर्ज

हरियाणवी कलाकार सपना चौधरी के पति वीर साहू के खिलाफ महम थाने में  मामला दर्ज
X
वीर साहू पर आरोप हैं कि उन्होंने बगैर मास्क के भीड़ एकत्रित करके कोरोना नियमों का उल्लंघन किया। इसलिए पुलिस ने उनके समेत अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

महम। स्थानीय पुलिस ने हरियाणवी गायिका एवं डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के पति वीर साहू (Veer Sahu) निवासी मदन हेड़ी जिला हिसार के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। आरोप है कि वीर साहू बगैर किसी प्रशासनिक अनुमति के कारों के काफिले के साथ महम आए। उसका प्लान महम के ऐतिहासिक चौबीसी के चबूतरे पर आने का था।

वीर साहू को पुलिस की मौजूदगी का पता चलने पर वह सीधा चला गया तथा उसके बाद फरमाणा बाइपास जुलाना रोड पर पचास साठ युवक वीर साहू के नेतृत्व में एकत्रित हुए। इस दौरान कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के नियमों का पालन नहीं किया। आरोप है कि किसी ने भी न तो सोशल डिस्टेंसिंग रखी और न ही मास्क का प्रयोग किया।

पुलिस ने वीर साहू को कोरोना महामारी फैलाने के आरोप पर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की है। गाैरतलब है कि सपना चौधरी के पति वीर साहू व अन्य युवक का आपस में सोशल मीडिया पर एक दूसरे को अशोभनीय भाषा का प्रयोग के चलते विवाद हो गया। उसके बाद दोनों पक्षों द्वारा महम के ऐतिहासिक चबूतरे पर एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी । 12 अक्टूबर को दोपहर बारह बजे का समय निर्धारित किया गया। उसके बाद पुलिस को वहां पर कानून व्यवस्था खराब होने की आशंका के चलते भारी सुख्या में पुलिस बल तैनात करना पड़ा था।

Tags

Next Story