Dushyant के कार्यक्रम में हुड़दंग मचाने वाले पर मामला दर्ज, थाना प्रभारी लाइन हाजिर

Dushyant के कार्यक्रम में हुड़दंग मचाने वाले पर मामला दर्ज, थाना प्रभारी लाइन हाजिर
X
दादा देवराज धर्मशाला में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Deputy Chief Minister Dushyant Chautala) कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुन रहे थे। इस दौरान भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के हलका प्रधान शीलू लोहान ने काला झंडा (black Flag) दिखाते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी।

नारनौंद। नारनौंद में बीते दिन प्रदेश के उपमुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) के कार्यक्रम में काला झंडा दिखाने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया जबकि संबंधित थाना के प्रभारी को पुलिस लाइन (police line) कर हांसी में भेज दिया है। उनकी जगह सुनील कुमार को नया थाना प्रभारी लगाया गया है।

शनिवार को दादा देवराज धर्मशाला में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुन रहे थे। इस दौरान भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के हलका प्रधान शीलू लोहान ने काला झंडा दिखाते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी (Sloganeering) करनी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिसकर्मी उसे हिरासत में लेने के बाद थाने ले गए थे। देर रात शीलू लोहान को छोड़ दिया गया था। रविवार की सुबह पुलिस ने शीलू लोहान को घर जाकर दोबारा से हिरासत में ले लिया और उसके खिलाफ कोरोना अधिनियम का उल्लंघन और कार्यक्रम में हुड़दंग मचाने का मामला दर्ज कर लिया।

दोपहर बाद उसे जमानत पर छोड़ दिया गया था। वही नारनौंद थाना प्रभारी का तबादला इसी प्रकरण से जोड़कर देखा जा रहा है। थाना प्रभारी दलबीर सिंह को रात को ही पुलिस लाइन हांसी में बुला लिया गया और उनकी जगह सुनील कुमार को थाना प्रभारी लगाया गया है।

Tags

Next Story