Asian Boxing Championship : हरियाणा की छह महिला समेत एक दर्जन बॉक्सर दुबई में दिखाएंगे दम

हरिभूमि न्यूज : रोहतक
कोरोना की वजह से दिल्ली में होने वाली एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप अब 24 मई से दुबई में शुरू होगी। चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए भारतीय मुक्केबाजों का 20 सदस्यी दल शुक्रवार को रवाना होगा, जिसमें हरियाणा के एक दर्जन मुक्केबाज दुबई में अपना जलवा दिखाएंगे। इनमें प्रदेश के छह महिला मुक्केबाज भी शामिल हैं।
एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप दुबई में 24 में से प्रदेश के लिए जिन 12 मुक्केबाजों का चयन हुआ है, उनमें रोहतक के अमित पंघाल(52 किग्रा) व संजीत सगरोहा (91 किग्रा) के अलावा मोनिका (48 किग्रा) शामिल है, जबकि हिसार से विकास कृष्ण (69 किग्रा), नरेंद्र बेरवाल (91 किग्रा से अधिक) और महिला मुक्केबाज स्वीटी बूरा (81 किग्रा), भिवानी से विनोद तंवर (49 किग्रा) के अलावा महिला बॉक्सर साक्षी ढांडा (54 किग्रा), जैस्मीन लंबोरिया (57 किग्रा) और पूजा रानी बोहरा (75 किग्रा) दुबई जा रही हैं। इसके अलावा करनाल से सुमित सांगवान (81 किग्रा) तथा पलवल की अनुपमा कुंडू (81 किग्रा से अधिक भार) में दुबई का टिकट हासिल किया है। गौरतलब है कि इस चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे प्रदेश के अमित पंघाल, विकास कृष्ण और पूजा बोहरा टोक्यो ओलंपिक के लिए भी क्वालीफाई करने वालों में शामिल हैं।
सभी को बधाई दी
प्रदेश के इन सभी 12 मुक्केबाजों के दुबई में चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने के लिए हरियाणा बॉक्सिंग संघ के कोषाध्यक्ष कैप्टन प्रवीर गहलोत और रेफिरिंग एंड जजिंग कमीशन के चेयरमैन गुलशन पांचाल ने सभी को बधाई दी और उम्मीद जताई है कि दुबई में शिरकत कर रहे प्रदेश के सभी मुक्केबाज अपने दम पर बेहतर प्रदर्शन करके भारत के लिए पदक हासिल करके हरियाणा को भी गौरवान्वित करेंगे।
इसलिए बदला स्थान
वर्ष 2019 में थाईलैंड में हुई एशियन चैंपियनशिप में भारत के हिस्से में आए 13 पदकों में हरियाणा के अमित पंघाल और पूजा बोहरा ने भी स्वर्ण पदक जीतकर अपने योगदान को शामिल रखा था। दरअसल इस चैंपियनशिप की मेजबानी भारत कर रहा था और यह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होनी थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के कहर के कारण इस चैंपियनशिप को दुबई में स्थानांतरित किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS