Panchkula में केमिकल की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, धमाकों से फैली दहशत

Panchkula में केमिकल की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, धमाकों से फैली दहशत
X
फैक्ट्री में लगी भीषण आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। आग कैसे लगी इसका भी पता नहीं चल सका है। आग इतनी भयंकर थी कि इसकी लपटें कई किलोमीटर दूर तक देखी जा रही थी।

पंचकूला। पंचकूला के औद्योगिक क्षेत्र फेज 2 में देर रात केमिकल फैक्ट्री (Chemical factory) में लगी भीषण आग। आग के दौरान फैक्ट्री में एक के बाद एक हुए 20 धमाकों से लोगों में फैली दहशत। मौके पर दमकल विभाग की एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर करीब तीन घंटे में काबू पाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात इंडस्ट्रियल एरिया फेस 2 स्थित प्लॉट नंबर 220 में भयंकर आग लग गई। बताया जा रहा है फैक्ट्री में केमिकल का काम किया जाता था। हालांकि फैक्ट्री में लगी भीषण आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। आग कैसे लगी इसका भी पता नहीं चल सका है। आग इतनी भयंकर थी कि इसकी लपटें कई किलोमीटर दूर तक देखी जा रही थी। लोगों ने बताया कि इससे पहले भी यहां पर इस तरह की भयंकर आग लग चुकी है।

वहीं पड़ोस की कई फैक्ट्री के लोगों ने तो फैक्ट्री मालिक पर यह तक आरोप लगाए कि इस फैक्ट्री का मालिक इंश्योरेंस क्लेम के लिए खुद ही आग लगाने का काम करता है। इससे पहले भी पिछले 10 साल में करीब 4 बार इस फैक्ट्री में आग लग चुकी है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची वहीं पुलिस के आला अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया।

Tags

Next Story