गुरुग्राम : सोहना रोड पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा भर-भराकर गिरा

गुरुग्राम : सोहना रोड पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा भर-भराकर गिरा
X
हिस्सा गिरते ही जोरदार धमाके की आवाज आई और आसपास सोसाइटी में रहने वाले लोग स्तब्ध रह गए। घटना के कारण ऐसा लगा जैसे जोरदार भूकंप आया हो। गनीमत यह रही कि जिस हिस्से में पुल का हिस्सा गिरा वहां बैरिकेड किये गए थे और पुल पर सिग्मेंट बांधने वाली मशीन उससे अगले पिलर पर थी।

गुरुग्राम। सोहना रोड पर शनिवार रात एक फ्लाईओवर का एक हिस्सा भर-भराकर गिर गया। हादसे के बाद आस-पास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी। यह घटना विपुल ग्रीन्स के पास की है, हादसे में दो मजदूर जख्मी हो गए है। बताया जा रहा है कि यह फ्लाईओवर बादशाहपुर एलिवेटेड हाईवे का हिस्सा था। छह किलोमीटर लंबे हाईवे का यह हिस्सा रात साढ़े 9 बजे गिरा था। यह एलिवेटेड रोड फिलहाल निर्माणाधीन है, जिसका काम एमएचएआई की ओर से देखा जा रहा है। रात होने के कारण गनीमत रही कि ज्यादा ट्रैफिक नहीं थी और लोगों की ज्यादा चहल-पहल भी नहीं थी। यह फ्लाईओवर गुरुग्राम के सुभाष चौक से भोंडसी तक बन रहा है। सहायक पुलिस आयुक्त अमन यादव का कहना है कि हादसे में किसी को चोट नहीं लगी।

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने हादसे को लेकर ट्वीट कर जानकारी दी। इसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे।

मची अफरा-तफरी

फ्लाईओवर गिरने के बाद आसपास के इलाकों में अफरा-तफरा का माहौल देखने को मिला। इसी बीच, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने ट्वीट कर बताया कि सोहना रोड पर इस एलिवेटेड कॉरिडोर का एक स्लैब गिरा, दो लोग जख्मी हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। एनएचएआई टीम, एसडीएम और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर है। बता दें कि चौटाला के पास प्रदेश के पीडब्ल्यूडी का कार्यभार भी है।

विश्वनीयता पर उठे सवाल

हादसे के बाद जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार के साथ-साथ फ्लाईओवर बना रही कंपनी ओएससी की विश्वनीयता पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। उधर, गुरुग्राम पुलिस के अलावा निर्माणाधीन कंपनी के अधिकारी भी मौके पर जांच में जुटे हैं।

Tags

Next Story