Narnaul : गोली चलाकर 50 लाख की रंगदारी मांगने वाला निकला नौकर

हरिभूमि न्यूज : नारनौल
शहर में पुरानी कचहरी के पास शिवाजीनगर में बने मकान पर आकर दुकानदार (Shopkeeper) के बेटे पर गोली चलाने व 50 लाख की रंगदारी मामले में पुलिस (Police) ने बुधवार बड़ा खुलासा किया है। सीआईए ने मंगलवार दो युवकों को मेई रोड पर देशी कट्टे व 2 कारतूस के साथ पकड़ा था। पूछताछ की तो इन आरोपितों ने दुकानदार से रंगदारी (Extortion) मांगने की घटना में भी शामिल होना कबूला।
आरोपितों को बुधवार अदालत के निर्देश पर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पूछताछ में सामने आया कि पीड़ित की दुकान पर काम करने वाला नौकर ही इस पूरी वारदात का मास्टर माइंड निकला है। अभी वह एक अन्य के साथ फरार है। वारदात को अंजाम देने के लिए ही प्लानिंग के तहत आरोपित नौकर रवि दुकान पर नौकरी लगा था। इनका मकसद शहर में बड़ी गैंग बनाकर लोगों में दहशत फैलाकर पैसा कमाना था। आरोपित नौकरी पर पहले से ही एक दर्जन से अधिक आपराधिक केस दर्ज है।
मोहल्ला शिवाजीनगर वासी पीड़ित मुकेश अग्रवाल ने पुलिस का दी शिकायत में बताया था कि 7 जुलाई की शाम वह अपने पूरे परिवार के साथ घर पर था। किसी अनजान व्यक्ति ने घर की बैल बजाई। इसके बाद बेटे हिमांशु ने प्रथम मंजिल के फ्लोर से पूछा कौन है? तब उस व्यक्ति ने कहा कि अंकल कहां है? जब बेटे ने पूछा क्या काम है? फिर उस व्यक्ति ने अपनी पिस्टल निकालकर कहां कि अंकल जी को बोल देना की 50 लाख रुपए दे देंगे अन्यथा पूरे परिवार को जान से मार देंगे। फिर उस व्यक्ति ने बेटे की तरफ फायर किया और वहां से भाग खड़ा हुआ। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 307,387 एवं 25-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
शहर में दहशत फैलाने का था प्लान
पुलिस को पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि ये सब रवि का प्लान था की लोगों में हमारा खौफ हो। साथ में हम इस तरह शहर के लोगों में दहशत फैलना चाहते थे ताकि हम लोगों से रंगदारी-फिरौती की वसूली कर सके। इसके लिए हम एक गैंग के रूप में काम कर सके। रवि कुमार के खिलाफ थाना शहर में पहले से ही करीब एक दर्जन आपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस को अब रवि व दूसरे राजस्थान निवासी उसके साथी की तलाश है। सीआईए टीम में एएसआई अशोक कुमार, एएसआई संजय, एचसी योगेश, एचसी राकेश, एचसी घनश्याम और एचसी भूपेंद्र व सिपाही रोहित शामिल रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS