Murder : Jind में युवक की ईंट व डंडों से पीट-पीटकर हत्या

Murder : Jind में युवक की ईंट व डंडों से पीट-पीटकर हत्या
X
जींद जिले (Jind district) के गांव कसोला में एक युवक की ईंट व डंडों से पिटाई करके हत्या(killing) का मामला सामने आया है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हरिभूमि न्यूज : जींद

क्षेत्र के गांव कसोला मैं एक युवक की सिर में ईंट व डंडों से पिटाई करके हत्या(killing) किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस (Police) ने परिजनों की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव करसोला के लीजवाना रोड लिंक मार्ग पर गांव के 32 वर्षीय युवक शिव कुमार का शव ग्रामीणों को मिला जिसके बाद मामले की सूचना गांव के सरपंच और जुलाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी

पुलिस की जानकारी के अनुसार जांच में सामने आया है कि मृतक शिवकुमार के सिर पर ईंट और डंडों से हमला किया गया। जिस कारण मृतक के सिर से काफी खून निकल जाने के कारण माैत हो गई। वहीं परिजनों का कहना है कि शिवकुमार गत शाम छह बजे घर से निकला था लेकिन वह घर वापस नहीं लौटा था और सुबह ही शिव कुमार की हत्या किए जाने की सूचना मिली। वही जुलाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जींद के सामान्य अस्पताल भिजवा दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने बाद ही मौत के कारणों खुलासा हो पाएगा। वहीं पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story