हिसार में तेजधार हथियार से युवक की हत्या

हिसार में तेजधार हथियार से युवक की हत्या
X
इस मामले में पुलिस ने मृतक के भाई सोनू की शिकायत पर 6 लोगों को नामजद करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी है मृतक के शव का सोमवार सुबह नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया पुलिस को दी।

हरिभूमि न्यूज : हिसार

रंजिश के चलते महावीर कॉलोनी एरिया में रविवार की देर रात्रि एक युवक की तेजधार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने मृतक के भाई सोनू की शिकायत पर 6 लोगों को नामजद करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी है मृतक के शव का सोमवार सुबह नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया पुलिस को दी।

शिकायत में सोनू ने बताया कि रविवार की रात्रि करीब 10:30 बजे उसके भाई नवीन घर के बाहर गली में खड़ा था। इस दौरान महावीर कालोनी के ही मोगली, सुमित, गणेश, कादर, कार्तिक, काली वहां आए और उसके भाई के साथ झगड़ा करने लगे। शिकायतकर्ता का आरोप है कि आरोपित युवक हाथों में हुआ और छुरी लिए हुए थे उन्होंने नवीन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया इसके बाद वह सभी मौके से फरार हो गए। शिकायतकर्ता का कहना है कि वह गंभीर रूप से घायल अपने भाई को लेकर नागरिक अस्पताल पहुंचा जहां उपचार के दौरान नवीन ने दम तोड़ दिया।

शिकायतकर्ता का आरोप है कि हमलावरों ने रंजिश के चलते उसके भाई की हत्या की है। सूचना मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। उधर मृतक के शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया।

Tags

Next Story