Rewari में घर में घुसकर युवक को गोली मारी

Rewari में घर में घुसकर युवक को गोली मारी
X
शहर के विजय नगर स्थित गली नंबर-12 में पिछले आठ साल से किराये पर रह रहा 25 वर्षीय सुनील अपनी पत्नी और मासूम बेटी के साथ घर में सो रहा था। रात करीब डेढ़ बजे एक बाइक पर सवार होकर पहुंचे तीन बदमाशों में से एक बदमाश घर की दीवार फांदकर भीतर घुस आया और सुनील पर गोलियां चला दी वहीं उसे गंभीर अवस्था में देर रात ही रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया।

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी

शहर के विजय नगर में रविवार को देर रात एक घर में घुसकर बदमाशों ने एक युवक को गोली (Shot) मार दी । बदमाश दीवार फांदकर घर में घुसे। युवक को तीन गोलियां लगी है। उसे गंभीर अवस्था में देर रात ही रोहतक पीजीआई (Rohtak PGI) रेफर कर दिया गया। वहीं घायल युवक की बहन नीतू ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है, क्योंकि उसके भाई को पहले से जान से मारने की धमकी मिल रही थी। जिसके लेकर मॉडल टाउन थाना पुलिस (Model Town Police Station) को शिकायत भी दी गई। पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की और बदमाशों ने वारदात को अंजाम दे दिया।

शहर के विजय नगर स्थित गली नंबर-12 में पिछले आठ साल से किराये पर रह रहा 25 वर्षीय सुनील अपनी पत्नी और मासूम बेटी के साथ घर में सो रहा था। रात करीब डेढ़ बजे एक बाइक पर सवार होकर पहुंचे तीन बदमाशों में से एक बदमाश घर की दीवार फांदकर भीतर घुस आया और दो बदमाश बाहर ही पहरेदार बनकर खड़े रहे। बदमाश ने सुनील पर गोलियां चला दी। बदमाश ने उसे तीन गोली मारी है। गोली की आवाज सुनकर बेटी और पत्नी भी उठ गए। शोर मचाने पर बदमाश सुनील का मोबाइल अपने साथ लेकर फरार हो गए। घायल सुनील को रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है।

सुनील की बहन नीतू ने बताया कि उसके भाई को 3 अगस्त को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली थी। धमकी की रिकार्डिंग भी उसके पास थी और उसी दिन मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी गई थी। लेकिन पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके चलते बदमाशों ने देर रात वारदात को अंजाम दिया। अब मॉडल टाउन पुलिस अपनी खामियों को छुपाने के लिए लीपापोती कर रही है। पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Tags

Next Story