Jind में घर से बुलाकर ले गए युवक की गोली मारकर हत्या

Jind में घर से बुलाकर ले गए युवक की गोली मारकर हत्या
X
जींद जिले (Jind district) के गांव सिल्लाखेड़ी स्टेडियम में शनिवार सुबह खून से लथपथ अंकित (31) पड़ा देखा तो लोगों में सनसनी मच गई। मृतक व्यक्ति को गांव का ही एक युवक घर से बुलाकर ले गया था। वहीं सदर थाना सफीदों पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर युवक के खिलाफ हत्या तथा शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

हरिभूमि न्यूज : जींद

गांव सिल्लाखेड़ी स्टेडियम में बीती रात एक युवक की गर्दन में गोली मारकर हत्या (killing) कर दी गई। मृतक व्यक्ति को गांव का ही एक युवक घर से बुलाकर ले गया था। सदर थाना सफीदों पुलिस (police) ने मृतक के पिता की शिकायत पर युवक के खिलाफ हत्या तथा शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

गांव सिल्लाखेड़ी स्टेडियम में शनिवार सुबह खून से लथपथ गांव का ही अंकित (31) पड़ा देखा गया। अंकित की गर्दन में गोली मारी गई थी। घटना की सूचना पाकर एएसपी अजित सिंह शेखावत एसएफएल टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हालातों का जायजा लिया। मृतक के पिता कर्णसिंह ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा अंकित गाड़ी चलाता था। शुक्रवार देर शाम को गांव का ही दीपक उसे बुलाकर अपने साथ ले गया था। जिसके बाद अंकित घर वापस नहीं लौटा। घटना का शनिवार सुबह उस समय पता चला जब स्टेडियम में प्रैक्टिस करने गए युवाओं ने अंकित को मृत देखा। बताया जाता है कि अंकित तथा दीपक के बीच पहले अच्छी दोस्ती रही है। देर रात दोनों खुर्दे से शराब लेकर गए थे। आशंका जताई जा रही है कि पहले दोनों शराब पी है फिर किसी बात को लेकर उनके बीच झगड़ा हुआ है। जिस पर दीपक ने अपने पास मौजूद असलहा से अंकित को गोली मार दी और फरार हो गया। सदर थाना सफीदों पुलिस ने कर्ण सिंह की शिकायत पर दीपक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

सदर थाना सफीदों प्रभारी छत्रपाल ने बताया कि बीती देर शाम को गांव का ही एक युवक मृतक को घर से बुलाकर ले गया था। उसी युवक ने अंकित की गोली मारकर हत्या की है। फिलहाल मामला दर्ज कर आरोपित की धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।

Tags

Next Story